Raigarh: रोटरी ग्रेटर की इनायत से आँखों को फिर मिलेगी नयी रोशनी

0
31

दस लोगों के मोतियाबिंद का निःशुल्क किया गया आपरेशन
रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल
रायगढ़ टॉप न्यूज 25 जुलाई 2023। समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी ग्रेटर क्लब अॉफ रायगढ़ ने एक बार पुनः मानवीय संवेदना का परिचय देते नवीन क्लब अध्यक्ष विकास अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में आज नव कार्यकाल का पहला कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवा को प्रमुखता देते हुए। शहर के सुप्रसिद्ध सिद्धेश्वर चिकित्सालय नेत्र में दोपहर 12 बजे समाज के जरुरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन का आयोजन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शिव नायक के सानिध्य में किया। वहीं आपरेशन के पश्चात सभी लोगों को रोटरी ग्रेटर क्लब ने निःशुल्क दवाईयां भी दी।

क्लब की सेवा हम नहीं भूलेंगे























मोतियाबिंद का आपरेशन कराने आई शंकर पाली की सेवंती निषाद ने कहा कि हमें जानकारी मिली तो यहां आए हैं। क्लब के सभी सदस्यों की इस अच्छी सेवा से मोतियाबिंद आपरेशन के बाद संसार को अच्छे से देखने का सुअवसर मिलेगा यह हमारा सौभाग्य है। इसके लिए सभी सदस्य बेहद बधाई के पात्र हैं। ठाकुरदिया खरसिया से इलाज कराने आया पुनीदास महंत ने कहा कि क्लब के इस सेवा योगदान की जितनी सराहना की जाए कम है। इनकी ही कृपा से हमें फिर रौशनी मिलेगी जिसकी खुशी को अभिव्यक्त कर पाना मुश्किल है। वहीं सराईपाली के पाठसेंद्री से आए रामदास निषाद ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों की अच्छी सोच व पवित्र सेवा कार्य को हम सदैव नहीं भूल पाएंगे। इसी तरह जेवरा के केशव मिरी ने कहा कि ऐसा नेक कार्य हर किसी को करना चाहिए। बहुत सहयोग मिला। इसके लिए हम और परिवार के सभी सदस्य रोटरी ग्रेटर के आभारी हैं। वहीं कोडातराई कोहडीडीपा के छोटकुन चौहान का कहना है कि क्लब के इस निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन की जानकारी मिलते ही यहां आना हुआ क्लब के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला बहुत खुशी हो रही है कि भविष्य में हमको अब दिक्कतें नहीं आएगी। इसी तरह बिंजकोट के महेश राम राठिया ने कहा कि क्लब के इस आयोजन से समाज के जरुरतमंद लोगों का निश्चतरुप से भला होगा। हम क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभारी हैं।

जारी रहेगा सेवा कार्य 

रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने कहा कि यह नवीन गठन का पहला कार्यक्रम है। जिसमें हमने सर्वप्रथम स्वास्थ्य को प्रमुखता देते हुए चिकित्सा शिविर का आयोजन किए हैं इसके तहत आज सिद्धेश्वर नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद आपरेशन शिविर किया गया जिसमें दूर दराज से लगभग 12 जरुरतमंद लोगों का निःशुल्क आपरेशन किया गया साथ ही क्लब की ओर से निःशुल्क दवाईयां भी दी गई। वहीं भविष्य में क्लब के निर्देशानुसार सभी सदस्यों के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से सामाजिक सेवा के कार्य को नव आयाम दिया जाएगा। वहीं इस शिविर को सफल बनाने सिद्धेश्वर नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉ शिव नायक सहित स्टॉफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा ।

इनका रहा योगदान

मोतियाबिंद के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर के जिला संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल, रोटेरियन प्रमोद अग्रवाल चरक, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन उमेश थवाईत, अध्यक्ष रो विकास अग्रवाल, रो कल्पेश पटेल, रो जयंत श्रीवास्तव, रो मनोज अग्रवाल, रो संजय अग्रवाल, रो अशोक मित्तल, रो मनोज बेरीवाल, रो आशीष अग्रवाल, रो मनीष जयसवाल, रो मनोज बेरीवाल रो उत्पल जयसवाल, रो रोशन अग्रवाल, रो राजेश अग्रवाल रो नयन अग्रवाल, रोटेरियन आशीष अग्रवाल, अशोक मित्तल (सराईपाली) कार्यक्रम प्रभारी, संजय अग्रवाल पूर्व सचिव, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, मनोज बेरीवाल, संजय अग्रवाल,(सुरेश आटो) सहित सभी रोटेरियन सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here