Raigarh: लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी का डिस्ट्रिक्ट शपथ ग्रहण समारोह एवं प्री कैबिनेट मीटिंग धूम- धाम से संपन्न

0
42

मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं:सुनील रामदास
एक ब्यक्ति भी समाज में परिवर्तन ला सकता है : डी जी शैलेश

रायगढ़ । लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी का डिस्ट्रिक्ट इंस्टालेशन एवं प्री कैबिनेट मीटिंग रायगढ़ के एक स्थानीय होटल में संपन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्लबो एवं मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों के विभिन्न क्लबो के पदाधिकारियों एवं लायन मेम्बर इस समारोह में शामिल हुवे।























इस दो दिवसीय 22–23 जुलाई डिस्ट्रिक्ट इंस्टालेशन का कार्यक्रम में
पूरे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों तक विस्तारित लायन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ३२३३ सी के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इतिहास में पहला मौक़ा है जब रायगढ़ से प्रांतपाल पी एम जे एफ लायन शैलेश अग्रवाल के रूप में डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होंने हाल ही में अमेरिका में बोस्टन में अपनी शपथ ली है।उन्होंने डिस्ट्रिक्ट टीम की शपथ के लिए भी अपने होम टाउन को चुना है।

इसमें डिस्ट्रिक्ट में किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी प्रदान की गई! इस डिस्ट्रिक्ट इंस्टालेशन और प्री कैबिनेट मीटिंग के इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मुंबई से विशेष रूप से आमंत्रित पोषण विशेषज्ञ शालिनी गोयनका ने ख़ान पान संबंधी आचार व्यवहार पर व्याख्यान दिया वहीं साथ ही डॉ. मउ राय द्वारा स्तन कैंसर पर जानकारी प्रदान की गई एवम् वास्तुविद नेहा बाजोरिया ने वास्तु पर जानकारी दी ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी सुनील रामदास थे उन्होंने अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा की मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है एक लायन सदस्य के रूप में हम अपने राष्ट्र को नई दिशा दे सकते हैं। स्थायी गतिविधि के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वृहद् स्तर पर पौध रोपण और उनका संरक्षण करके भी स्थायी गतिविधि की जा सकती है।

इस समारोह मे पहली बार रायगढ़ के पाँच लायंस क्लबों मिड टाउन, प्राइड, रायगढ़ सिटी, दिव्यऊर्जा, कैटेलिस्ट ने एक साथ शपथ ली। ये शपथ रायपुर से आए लायन अमरजीत दत्ता के द्वारा करवाई गई! प्रशानिक कार्यो के साथ साथ सेवा गतिविधियाँ भी संपन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के सहयोग से पौधारोपण भी किया गया! साथ ही आये सभी प्रतिनिधियों का निशुल्क मधुमेह जांच की गई! ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीमिंग वेन द्वारा जांच की गई जिसमे लगभग 22 लोग लाभान्वित हुए!
डिस्ट्रिक्ट शपथ ग्रहण समारोह लायन पंकज मेहता के द्वारा एक अनोखे अंदाज़ एवं रोचक तरीके से शपथ करवाया गया! रात मे स्वप्निल बैंड के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई!
पी डी जी काउंसिल मीटिंग और पहली कैबिनेट मीटिंग मे विभिन्न विभागों और क्षेत्रों मे किए जाने वाले कार्यो एवं सेवा कार्यो को लेकर चर्चा हुई!
इस सत्र में डिस्ट्रिक्ट में रायगढ़ को प्रतिनिधित्व मिला है जिसके अंतर्गत लायन दयानन्द अवस्थी कैबिनेट सेक्रेटरी (अकादमिक), लायन आशीष अग्रवाल कैबिनेट सेक्रेटरी (सेवा), लायन ऋषि वर्मा कैबिनेट सेक्रेटरी (मुख्यालय),तथा लायन अनीता कपूर ने डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी डीजी प्रोग्राम की शपथ ग्रहण किया है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ शैलेश अग्रवाल ने कहा इस बार सेवा गतिविधियां एवं प्रशानिक गतिविधियां दोनों ही बहुत अच्छी चल रही है! शैलेश ने कहा अगर एक व्यक्ति, एक परिवार या एक समाज के जीवन मे परिवर्तन ला सके तो लायन होने का सही मक़सद पुरा होगा!

300 लायन सदस्यों जिनमें क्लबों के पी एसटी डिस्ट्रिक्ट की टीम डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, माइक्रो कैबिनेट सदस्य, रीजन चेयर पर्सन ज़ोन चेयर पर्सन सहित पूर्व प्रांतपालों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दो दिवसीय कार्यक्रम में समाज सेवा के स्वास्थ्य प्रकल्प को भी महत्व दिया गया था जिसमें बाल्को हेल्थ सेण्टर रायपुर से ब्रेस्ट कैंसर पर प्रारंभिक जाँच का कैंप , मधुमेह जाँच शिविर, तथा ख़ान पान सुधार कर कैसे स्वस्थ्य रहें इसके भी सत्र रखे गये थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एम जे एफ लायन शैलेश अग्रवाल ,पूर्व प्रांतपाल जिन्होंने शिरकत की पद्मश्री ला.पुखराज बाफ़ना, अशोक गुप्ता, नरेंद्र जैन, प्रीतपाल सिंह बाली, जे पी अग्रवाल, राजेंद्र तिवारी,बसंत मिश्रा, अमरजीतसिंह दत्ता,राजकुमार अग्रवाल, दिलीप भंडारी, रंजना क्षेत्रपाल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी एडमिन लायन दयानंद अवस्थी , डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी सर्विस लायन आशीष अग्रवाल , डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी हेडक्वर्टर लायन ऋषि वर्मा , डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी Dg प्रोग्राम अनीता क़पूर उपैस्थित थे । लायंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन से अध्यक्ष विजय हरि अग्रवाल , सचिव अनुराग मित्तल के साथ अन्य वरिष्ठ सदस्य विनोद अग्रवाल , राजेश अग्रवाल बब्बल , आनन्द बेरीवाल ,संजय अग्रवाल , राजेश अग्रवाल आरडीएस , शिव शंकर अग्रवाल , ओमी अग्रवाल , राजेश अग्रवाल राजू एवं लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड से अध्यक्ष लता दीपक अग्रवाल डोरा, सचिव विनीता अग्रवाल, स्नेहा चेतवानी, आशा बेरीवाल, पायल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अनु गोयल उपस्थित रहे। दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन लायन संजय अग्रवाल के आभार के साथ संपन्न हुआ।

शपथ ग्रहण के दौरान हुए सेवा कार्य में मुंबई की प्रख्यात वास्तुविद नेहा बाजोरिया ने अपने प्रजेंटेशन में बताया की वास्तु हमेशा दिशा और दशा को ध्यान में रख कर किया जाता है। घरों में निर्माण को तोड़े बिना भी वास्तु सुधारा जा सकता है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here