CG News: पानी की तलाश में घायल हालत में ग्रामीण के घर घुसा कोटरा…सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

0
53

अंबिकापुर। वर्षा ऋतु में भी बारिश न होने से न सिर्फ इंसान बल्कि पशुओं के लिए भी पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है यही कारण है कि पानी की तलाश में जंगली जानवर शहर की ओर रुख कर रहे हैं जिससे उन्हें खतरा पैदा हो रहा है। अंबिकापुर क्षेत्र का ज्यादा हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है। यही वजह है कि जंगली जानवर पानी की तलाश में शहर आ रहे हैं। इसी कारण आज सुबह अंबिकापुर के वन परीक्षेत्र के अंतर्गत घुटरापारा में कोटरा जानवर एक ग्रामीण के घर घायल अवस्था में घुस गया।

इधर ग्रामीण ने जैसे ही जंगल के जानवर को देखा तो वन विभाग को सूचना दे कर मौके पर बुलाया गया, जहां वन विभाग ने द्वारा घायल कोटरा जानवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।घायल कोटरा को शहर के संजयपार्क में रखकर वन विभाग की निगरानी में देखभाल किया जाएगा। वहीं जंगली कोटरा के स्वास्थ्य में सुधार आने पर उसे फिर जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। आशंका है कि जंगली जानवर पानी की तलाश में जंगल से बाहर आया होगा जिससे कुत्तों ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here