पहले दिन 47 का हुआ सलेक्शन,14 किए गए शॉर्टलिस्ट
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल, जिला रोजगार विभाग कर रहा आयोजन
28 जुलाई तक चलेगा रोजगार मेला सप्ताह
रोजगार मितान पोर्टल से पंजीयन कर आवेदक इंटरव्यू में हुए शामिल
इंटरव्यू देने पहुंचे युवाओं ने कहा-रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल प्रशासन का सराहनीय कदम, पहले से पंजीयन करने से बचा समय, प्रक्रिया हुई सरल, वेकेंसी के बारे में भी मिली जानकारी
रायगढ़ टॉप न्यूज 24 जुलाई 2023। जिले के स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 24 जुलाई से रोजगार मेला सप्ताह की शुरुआत हुई। जो आगामी 28 जुलाई तक चलेगा। जिसमें जिले के विभिन्न कंपनियों द्वारा लगभग साढ़े आठ सौ से अधिक पदों पर भर्ती की जायेगी। जहां जिले के रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में रजिस्टर्ड आवेदक अपने योग्यतानुसार उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। पहले दिन तकनीकी श्रेणी पर भर्तियां ली गईं जिनमें 47 कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ और 14 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट कर चयन की आगे की प्रक्रिया जारी है, जो जल्द पूरी कर ली जाएगी।
आयोजित रोजगार मेले में साक्षात्कार के लिए पहुंचे लैलूंगा ब्लॉक के श्री दौलत राम सिदार ने बताया कि रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल के माध्यम से उन्हें रोजगार मेला के संबंध में जानकारी मिली हैं। यहां पंजीकृत शिक्षित युवाओं के लिए आज से रोजगार मेला प्रारंभ हो रहा हैं। यह अच्छा प्लेटफार्म है, जहां रोजगार प्राप्त होने के साथ स्किल डेवलपमेंट भी होगा। रोजगार मेला में पहुंचे छोटे हरदी के श्री बाल कृष्ण गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली एवं क्यूआर कोड स्कैन कर रजिस्टर करने के पश्चात आज उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया हैं। उन्होंने बताया कि उनका इंटरव्यू अच्छा गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से आप यहां किसी भी कंपनी में इंटरव्यू दे सकते हैं, प्लेसमेंट के लिए जिला प्रशासन की अच्छी पहल हैं। रायगढ़ निवासी श्री नवीन डनसेना ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से रोजगार मेला के बारे में जानकारी मिलीए यहां 10 वीं एवं 12 वींं उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के लिए भी रोजगार हैं। अलग अलग श्रेणी की वेकेंसी यहां हैंए जहां अभ्यर्थी अपने पसंद और क्वालिफिकेशन से इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते है।
पहले दिन 47 का हुआ सलेक्शन,14 किए गए शॉर्टलिस्ट
रोजगार मेला सप्ताह के पहले दिन तकनीकी श्रेणी के पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिए गए। प्रथम दिवस पर 47 आवेदकों को जॉब ऑफर किए गए और 14 को शॉर्टलिस्ट कर चयन की आगे की कार्यवाही की जा रही है,जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल से आवेदन कर सीधे इंटरव्यू में हुए शामिल
रोजगार मेला सप्ताह में आवेदन के लिए कलेक्टर श्री सिन्हा के मार्गदर्शन में एक विशेष ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल, तैयार किया गया। जिसमें आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कर अपनी जानकारी और उपलब्ध वेकेंसी के आधार पर सीधे अप्लाई करने का विकल्प मिला। जिससे रोजगार मेले के दिन वे आयोजन स्थल पर पहुंचकर सीधे इंटरव्यू में शामिल हुए। उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए अतिरिक्त समय नहीं देना पड़ा।
28 जुलाई तक हर दिन लगेगा रोजगार मेला
जिला रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल रोजगार मितान पोर्टल में पंजीकृत आवेदकों के लिए 24 से 28 जुलाई 2023 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में रोजगार मेला सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिले के विभिन्न कंपनियों से उनकी रिक्तियों की जानकारी लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई। अलग अलग श्रेणियों की जॉब में भर्ती के लिए अलग दिन निर्धारित किए गए। जिससे आवेदकों को सुविधा हो और पूरी प्रक्रिया सुगमतापूर्वक संपन्न हो।
25 जुलाई को विभिन्न तकनीकी पदों पर होगी भर्ती
रोजगार मेला सप्ताह के दौरान 25 जुलाई को तकनीकी पदों पर भर्तियां की जायेंगी। रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री रूपनाधाम स्टील प्राण्लिमिटेड सराईपाली रायगढ़ में एचआर एक्जीक्यूटिव, एचआर अस्सिटेन्ट, स्टोर स्टॉफ/ऑफिस ब्वाय, सीनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिक्ल, बॉयलर ऑपरेटर, शिफ्ट इंचार्ज, फायर एण्ड सेफ्टी अस्सिटेन्ट के पद शामिल है। इसी तरह जेपीएल तमनार में ओवरमेन, माइनिंग सरदार, ड्राफ्टसमेन, इलेक्ट्रीशियन, शिव शक्ति स्टील प्रा.लिमिटेड चक्रधरपुर में इलेक्ट्रीकल ट्रेनी, मैकेनिकल ट्रेनी, प्रोसेस ट्रेनी, एमएसपी स्टील एण्ड पावर लिमिटेड जामगंाव में फीटर, इलेक्ट्रीशियन, डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी (डीईटी), डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी(डीईटी),ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी), इंजीनियर पैलेट प्रोसेस, अदानी पावर लिमिटेड छोटे भंडार रायगढ़ में अप्रेन्टिस ट्रेनी (इलेक्ट्रीशियन), अप्रेन्टिस ट्रेनी (सिविल), दिनेश इंजीनियिरंग कोतरा रोड में वर्कशॉप हेल्फर (इलेक्ट्रीकल), वर्कशॉप हेल्फर (मैकेनिकल/फीटर), एनआर इस्पात एण्ड पावर लिमिटेड गौरमुड़ी में मैकेनिकल फीटर, इलेक्ट्रीकल फीटर एवं वेल्डर, एनआर व्हीएस स्टील लिमिटेड तराईमाल में मैकेनिकल फीटर, इलेक्ट्रीकल फीटर एवं वेल्डर, मॉ शाकम्बरी स्टील प्रा.लिमिटेड संबलपुरी में फीटर एवं कोल क्रेन ऑपरेटर, बीएस स्पंज प्रा.लिमिटेड तराईमाल गेरवानी में फीटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रीकल इंजीनियर, शिफ्ट इंचार्ज एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां ली जाएंगी है।