Raigarh News: ईडन गार्डन मैरिज पार्क परिवार की बहू ने लगाई फांसी…7 माह पूर्व हुई थी शादी

0
83

मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 जुलाई 20223 ।बोईरदादर स्थित ईडन गार्डन (मैरिज पार्क) की बहु 21 वर्षीय नवविवाहिता ने शनिवार की देर रात 2.30 बजे फांसी लगाकरके सुसाइड कर लेने की बात सामने आई है। नवविवाहिता के माता पिता ने ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है, बयान में यह बात कहा है। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार ईडक गार्डन मेरिज गार्डन पाठक परिवार का है, उनके पुत्र अतीश पाठक की शादी दिसंबर 2022 में महासमुंद बागबहरा निवासी रिया पाठक ( 21 ) से हुई थी ।
बताया जाता हैं कि शादी के कुछ दिन गुजर जाने के बाद से पति और मायके पक्ष के लोगों से आपसी झगड़ा शुरु हो गया था, आए पारिवारिक विवाद होता रहता था। नवविवाहिता का पति अतीश पाठक मेरिज गार्डन संचालन करता था और वेट लिफ्टिग का खिलाड़ी है।
देर रात 12 बजे के बाद भोजन करते थे

















पंचनामा के साथ परिजनों का जो बयान हुआ है, उसमें यह बात सामने आई हैं कि पाठक परिवार में रोजाना देर रात 12 से 1 बजे भोजन किया करते थे, शनिवार को देर रात 12 बजे के बाद भोजन करने के बाद पाठक परिवार की बहु रिया अपने कमरे में चली गई, इसके बाद जब परिजन कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला तो फिर उसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ करके अंदर घूसे तो रिया ने पंखे से झुलस रही थी, इसके तुरंत बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने रिया को मृत घोषित कर दिया । यह दुखद घटना देर रात ढाई बजे की बताई जा रही है । इसके बाद नवविवाहिता के पिता और माता का बयान लिया गया है।

मजिस्ट्रियल बयान में मानसिक प्रताड़ना की बात आई सामने
इस घटना के बाद मजिस्ट्रियल बयान लिया गया है, जिसमें मृतिका के मायके पक्ष के लोगो ने ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना किए जाने का आरोप लगाते हुए बयान दर्ज कराया है । यह बात नवविवाहिता ने अपने मायके पक्ष के परिजनों को फोन में यह बात बताया करती था, हालांकि बाकी किसी तरह कोई और आरोप मायके पक्ष नहीं लगाया है। दिसंबर 2022 में शादी होने के इतने कम समय ऐसा क्या हुआ जिसमें नवविवाहिता ने इतना बड़ा कदम उठा ली, यह पुलिस की जांच में सामने आ पाएगा।

पीएम रिपोर्ट नहीं आया, पुलिस आज परिजनों का लेगी बयान
चक्रधर नगर थाने के टीआई प्रशांत राव आहेर ने बताया कि नवविवाहिता की फांसी लगाकरके सुसाइड किया है । किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पंचनामें की कार्रवाई करने के साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने बयान लिए जाने के बाद पोस्ट मार्टम कराया गया है, लेकिन इसकी रिपोर्ट नहीं आई है, परिजनों की स्थिति ठीक नहीं होंने की वजह से बयान नही लिया जा सका है, सोमवार को मृतिका का अंतिम संस्कार कराए जाने के बाद पुलिस परिजनों का बयान लेगी।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here