Raigarh News: SSP सदानंद कुमार से भेंट कर पर्वतारोही याशी जैन व्यक्त की रायगढ़ पुलिस का आभार

0
38

रायगढ़ टॉप न्यूज 22 जुलाई 2023। पर्वतारोही याशी जैन पिछले दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार से भेंट कर रायगढ़ पुलिस द्वारा एवरेस्ट कैंपेन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया ।

विदित हो कि रायगढ़ पुलिस की महिला सेल द्वारा याशी को उसके एवरेस्ट कैंपेन के पूर्व पुलिस कार्यालय में महिला सशक्तिकरण के लिये सम्मानित कर कैंपेन के लिये शुभकामनाएं दी गई थी । याशी विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट फतेह कर लौटने के बाद अपने माता-पिता के साथ पुलिस कार्यालय में एसएसपी सदानंद कुमार से सौजन्य मुलाकात कर पर्वत श्रृंखलाओं की बनी पेंटिंग भेंट किया गया । इस दौरान डीएसपी निकिता तिवारी भी मौजूद थी ।

















भेंट दौरान याशी ने सदानंद कुमार को आगे भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा जतायी और उनसे महत्वपूर्ण टिप्स ली । एसएसपी सदानंद कुमार ने याशी को आगे भी सिविल सर्विसेज की तैयारियों में मार्गदर्शन करना बताये और उन्हें तैयारियों के लिये शुभकामनाएं दिया गया ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here