जशपुर/कांसाबेल। बीती रात को गांव में एक दंतैल हाथी घुस जाने से अफरा तफरी मच गई, दंतैल हाथी ने दो घरों को निशाना बनाया और घर में रखे अनाज को भी पूरी तरह से चट कर गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के दोकड़ा में शनिवार की बीती रात को यहां के सुखबासू टोली में एक दंतैल हाथी अचानक आ धमका।गांव में हाथी घुसने की खबर फैलते ही अफरा तफरी मच गई,हालांकि वन विभाग की टीम मौके पर ही मौजूद रहकर हाथी को जंगल की ओर भगाने का प्रयास करता रहा। इसी दौरान जंगल से सटे इलाकों में बसे सुखबासुटोली निवासी दसमती बाई पति मंगल राम एवं शांति बाई पति घंशिया राम के घर को निशाना बनाया,साथ ही घर में रखे अनाज को पूरी तरह से चट कर गया।घर से किसी तरह लोग जान बचाकर भाग निकलने में सफल रहे।
कांसाबेल के रेंजर प्रभावती चौहान ने बताई की हाथी से सतर्क रहने के लिए ग्रामीणों को हिदायत दी जा रही है,साथ ही जंगल में मशरूम लेने जाने से लोगों को मना किया जा रहा है,हाथी अभी भी पास के देवरी जंगल में डेरा जमाया हुआ है,वहीं क्षति हुए मकान का आंकलन वन विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है,ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।