मांग पूरी न होनें पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
रायगढ़ टॉप न्यूज 21 जुलाई 2023। जिले के घरघोडा थाना अंतर्गत ग्राम टेरम फगुरम व आसपास गांव के सैकड़ो लोगो ने क्षेत्र में एसईसीएल कोयला खदान में भारी वाहनों से लगातार हो रही दुर्घटनाओं से बचाव हेतु टेरम में बायपास सड़क निर्माण व डीएबी स्कूल खोलने की मांग को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की गई। आर्थिक नाकेबंदी में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मांगों को लेकर नारेबाजी किया गया।
फगुरम क्षेत्र के बीडीसी लता खूंटे ने एसईसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन को दोनों मांग अविलम्ब पूर्ण करने आग्रह किया गया साथ ही मांग पूरा नही होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने चेतावनी दिया गया है। आर्थिक नाकेबंदी से सड़क की दोनों ओर सैकड़ो वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों द्वारा टेरम में 4 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी में पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम घरघोड़ा ऋषा ठाकुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी,एसडीओपी दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चन्द्रा ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए ग्रामीणों को शांत कराया गया। एसडीएम घरघोड़ा ऋषा ठाकुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी के आश्वासन के बाद आर्थिक नाकेबंदी समाप्त की गई वहीं घरघोड़ा पुलिस यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने में जुट गई है।