15 दिनों में गड्ढे मुक्त सड़क का मिला आश्वासन
रायगढ़ टॉप न्यूज 21 जुलाई 2023। सरिया क्षेत्र अंतर्गत विश्वासपुर से सरिया तथा कटंगपाली से बरमकेला तक की सड़क इस बार की बारिश के बाद अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। जर्जर सड़क के कारण आये दिन इस मार्ग में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिससे आक्रोशित भाजपा नेताओं व ग्रामीणों ने सड़क सुधार की मांग करते हुए आज चक्काजाम कर दिया। आंदोलन के बाद 15 दिनों में गड्ढे भरने का आश्वासन मिलने के बाद चक्काजाम समाप्त हो सका।
कहते हैं किसी राज्य की पहचान वहां प्रवेश करते समय उसके सड़कों से होती है। सड़कें किसी भी सरकार के विकास का आइना होती है। सरिया क्षेत्र की सड़कें विश्वासपुर से सरिया एवं कटंगपाली से बरमकेला तक की सड़क जिसकी हालत बेहद खराब है। गड्ढानुमा सड़कों पर वाहन चलाना तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन ना केवल आमजन बल्कि भारी तादाद में स्कूली बच्चों का भी आवागमन होता है।
सरिया क्षेत्र की बात करें तो रायगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी मुख्य सड़क मार्ग की स्थिति काफी बदहाल होने से यहां की लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और सड़कों के गड्ढे में तब्दील हो जाने से जलभराव हो गया है जिसके कारण लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लिहाजा उन पर हमेशा जान-माल की खतरा बना रहता है। वैसे तो इन सड़कों की रखरखाव की जिम्मेदारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पीडब्ल्यूडी विभाग की है परन्तु राज्य सरकार के अधीनस्थ आने वाले सड़कों का यह स्थिति क्षेत्रीय विधायक और पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता को उजागर कर दिया है।
खस्ताहाल सड़क पर धानरोपण एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की शव यात्रा के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया ने अपनी विपक्षी धर्म का पालन करते हुए सड़कों की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु जगन्नाथ पाणिग्राही के अगुवाई में कटंगपाली चैक में चक्काजाम और धान रोपाई का कार्यक्रम रखा। सुबह 10 बजे से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हजारों आम नागरिक इस आंदोलन में सम्मिलित थे। प्रदर्शन के दौरान सड़क जमकर लगाए गए। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व प्रदर्शनकारियों के मध्य तीखी नोंकझोंक देखने को मिली।पीडब्ल्यूडी विभाग की अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना बयान से आंदोलनकारी भड़क गए और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई इस बीच तहसीलदार सरिया अनुज कुमार पटेल ने सामने आकर समझाईस दी और किसी भी तरह से मामले को शांत किया।
विदित रहे कि उड़ीसा राज्य सीमा से जुड़े होने के कारण सरिया क्षेत्र छत्तीसगढ़ का स्वागत द्वार है। इसी रास्ते से रोजाना हजारों की संख्या में देवी मां चन्द्रहासिनी जी का दर्शन करने चन्द्रपुर आते हैं। ऐसे में इस बदहाल सड़क व कमरभर गढ्ढों से उड़ीसा प्रांत से आगंतुक राहगीरों का स्वागत किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र की अस्मिता तथा पहचान शर्मसार व कलंकित हो रही है।