Raigarh News : पौधों की सुरक्षा पर रखें विशेष जोर- कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

0
29

कुपोषित बच्चों की गृह भेंट कर मॉनिटरिंग के दिए निर्देश…24 जुलाई से रोजगार मेला सप्ताह, कलेक्टर ने कहा पूरी कर लें तैयारी
आश्रम छात्रावास का प्रतिमाह निरीक्षण करें अधिकारी
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
कलेक्टर सिन्हा ने ली समय-सीमा की ली बैठक

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जुलाई 2023। जिले में वृहत वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। पौधे लगाने के साथ पौधों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना है। जिससे ये पौधे विकसित होकर पेड़ बने। उक्त बातें कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज समय-सीमा की बैठक में कही। जिले में वृहत वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कलेक्टर सिन्हा की पहल पर 1 हजार एकड़ में 5 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। हरेली के दिन 17 जुलाई को तमनार के मौहापाली से अभियान की शुरुआत की गई है।
























कलेक्टर सिन्हा ने महिला बाल विकास विभाग के काम की समीक्षा करते हुए कहा कि गंभीर कुपोषित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग जरूरी है। पिछले दिनों दौरे पर देखने को मिला कि कुपोषित बच्चे आंगनबाड़ी ही नही आए थे। ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। ऐसे बच्चों के पालकों को समझाइश दें कि बच्चों के सेहत की उचित देखरेख और पोषण आहार देना बेहद जरूरी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसे बच्चों के अनिवार्य रूप से गृह भेंट करें। स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल करें। इसके साथ ही उन्होंने कुपोषित बच्चों वाले पंचायतों की मैपिंग करने के लिए कहा। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की निगरानी की जा सके। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि इसके साथ ही सभी अधिकारी जिनकी ड्यूटी छात्रावास और आश्रमों के निरीक्षण में लगी है उनके प्रतिमाह निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें।


9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कलेक्टर सिन्हा ने संबंधित विभागों को इसकी तैयारी के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की भी समीक्षा की। बताया गया कि सभी ब्लॉक में कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को इसके लिए विशेष शिविर भी आयोजित होने जा रहा है। कलेक्टर सिन्हा अधिक से अधिक लोगों के कार्ड इस शिविर के माध्यम से बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने जिले में खाद बीज के भंडारण और वितरण के बारे में जानकारी ली। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी खाद का पर्याप्त भंडारण है।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत  जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
24 से शुरू होगा रोजगार मेला सप्ताह, तैयारियां पूरा करने के निर्देश

कलेक्टर सिन्हा ने 24 जुलाई से शुरू होने वाले रोजगार मेला सप्ताह की तैयारियों पर चर्चा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि ‘रोजगार मितान पोर्टल’ पर सभी वेकेंसी डिसप्ले होनी चाहिए। कलेक्टर सिन्हा ने जॉब कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग दिनों पर भर्ती की प्रक्रिया शेड्यूल करने के लिए कहा। साथ ही निर्देश दिए कि उस जॉब के लिए आवेदन किए युवाओं को इसकी जानकारी पहले से मिल जाए। उन्होंने पोर्टल में भी यह शेड्यूल डिसप्ले करने के लिए कहा।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की हुई समीक्षा
कलेक्टर सिन्हा ने केलो विहार में पोल्ट्री फार्म को शिफ्ट कर वहां तैयार होने वाले प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा की। ईई हाउसिंग बोर्ड ने बताया कि ले आउट और बिल्डिंग प्लान तैयार हो रहा है। जिसके अप्रूवल के पश्चात आगे का काम शुरू कर दिया जाएगा।

15 अगस्त की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
कलेक्टर सिन्हा ने बैठक में 15 दिवस को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने समारोह में मंच, बैठक, मार्च पास्ट, सुरक्षा एवं यातायात तथा अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समारोह का आयोजन किया जाना है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here