Sarangarh News : कलेक्टर ने ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल डेमोन्सट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
25

ईव्हीएम-वीवीपैट मशीन के डेमो हेतु कलेक्टोरेट में प्रदर्शन केन्द्र स्थापित

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत दी जा रही जानकारी























सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 जुलाई 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज दोपहर एक बजे कलेक्टोरेट परिसर से जिले में ईव्हीएम एवं वीवी-पैट मशीन के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल डेमोन्सट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मोबाइल डेमोन्सट्रेशन वैन तैयार किया गया है। वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी जिले के मतदान केन्द्रों सहित हाट बाजार, विद्यालय एवं महाविद्यालय में दी जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सिद्दीकी के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टोरेट में प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। युवा मतदाता एवं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में ईवीएम जागरूकता के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। सभी मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी जा रही है। वोटर वेरीफाइएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 7 सेकेण्ड तक दिखने के पश्चात वीवीपैट के बाक्स में कटकर गिरती है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर टेकराम माहेश्वरी, इलेक्शन सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here