प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किश्त के लिए पात्र किसानों को ईकेवायसी,आधार सीडिंग एवं भूमि सीडिंग कराना अनिवार्य

0
40

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 18 जुलाई 2023।  केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए 14वीं किश्त के लिए ईकेवायसी, आधार सीडिंग एवं भूमि (लैण्ड) सीडिंग को अनिवार्य किया गया है। 2 हजार 698 कृषकों का ईकेवायसी होना लंबित है। कृषक ईकेवायसी का कार्य नजदीकी लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) में करवा सकते हैं। जिले में 2854 कृषकों का आधार सीडिंग नही हुआ है। आधार सीडिंग का कार्य संबंधित बैंकों के बैंक खाते में आधार अपडेट कराने के बाद डीबीटी इनेबल कराने के बाद पूर्ण होता है। कृषि विभाग के मैदानी अमलों द्वारा लगातार लाभार्थियों से सम्पर्क कर संबंधित बैंकों में भेजा जा रहा है। इसके अलावा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (पोस्ट ऑफिस) में खाता खोलकर किसान अपना आधार सीडिंग करवा सकते हैं इसके लिए कृषक अपने क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

इसी प्रकार लैण्ड सीडिंग हेतु कृषक अपने बेनिफिसरी स्टेटस में लैण्ड सीडिंग नंबर दिखने पर क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी में अपने बी-1 के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर लैण्ड सीडिंग का कार्य कृषि विभाग द्वारा संचालनालय कृषि रायपुर से एनआईसी पोर्टल में अपलोड करने के बाद लैण्ड सीडिंग का कार्य पूर्ण होता है।























प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ईकेवायसी, आधार सीडिंग एवं लैण्ड सीडिंग कराना अनिवार्य है। पात्र किसान शीघ्र ही लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) एवं अपने बैंक में जाकर ईकेवायसी, आधार सीडिंग एवं लैण्ड सीडिंग (बी 1 अपलोड) कार्य पूर्ण करें। उपरोक्त सभी दस्तावेज अपलोड या सीडिंग नही करने पर किसानों के आगामी किश्त भुगतान होने में बाधा आ सकता है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here