रायगढ़ टॉप न्यूज 16 जुलाई 2023। ऑनलाइन ठगी का एक नया कारनामा सामने आया है। किसान के पास किसी अजनबी का फोन नहीं आया और न ही उसने ओटीपी शेयर किया, फिर भी उसके बैंक खाते से 50 हजार रुपए गायब हो गया। हाईटेक धोखाधड़ी की यह वारदात पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने अज्ञात शातिर के खिलाफ चार सौ बीसी का मुकदमा पंजीबद्ध किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तराईमाल में रहने वाला गोविंद पटेल पिता वेदराम 1 पटेल (40 वर्ष) खेती किसानी करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद ने आईडीबीआई बैंक की रायगढ़ शाखा में अपना खाता खोल रखा है। कुछ रोज पहले गोविंद अपने मोबाइल फोन का मैसेज बॉक्स देख रहा था तभी एक संदेश को पढ़ते ही उसके होश फाख्ते हो गए। दरअसल, मैसेज के अनुसार 28 जून की रात लगभग 11 बजे उसके बैंक एकाउंट से 50 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। चूंकि, युवक ने अपने बैंक खाते से इतने रुपये निकाले नहीं और न ही किसी के खाते में स्थानांतरित किया था।
ऐसे में उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने असलियत जानने के लिए संबंधित बैंक जाने का मशवरा दिया। किसान ने आईडीबीआई रही है। बैंक जाकर मैनेजर को आपबीती बताते हुए दावा किया कि जब उसने इतनी बड़ी रकम आहरित नहीं किया, बल्कि वह किसी साजिश का शिकार हुआ है। तदुपरांत, बैंक कर्मचारियों ने युवक का 110010एकाउंट चेक किया तो 50 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन पाया गया।
जबकि, गोविंद का दावा है कि उसके पास किसी अजनबी ने फोन या मैसेज भेजते हुए उसे कोई लोक लुभावन स्कीम नहीं बताया और न ही उसने कोई ओटीपी साझा किया है। बहरहाल, ऑनलाइन ठगी की भेंट चढे किसान की रिपोर्ट पर पुलिस अब अज्ञात फांदेबाज के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए उसके गिरेबां तक पहुंचने के लिए सायबर सेल की मदद भी ले रही है।