Raigarh News : 21 जुलाई को होगा राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक

0
46

नगर निगम परिसर में खोला गया पंजीयन केंद्र…16 प्रकार के खेलों में कुश्ती और रस्सीकूद भी शामिल

 























रायगढ़ टॉप न्यूज 14 जुलाई 2023। रायगढ़ राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी,सहायक कलेक्टर युवराज मरमट की उपस्थिति में ब्यायाम शिक्षक द्वारा नगर निगम आडिटोरियम में राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया,कमिश्नर ने बताया कि खिलाडियों का पंजीयन मितान क्लब के पदाधिकारियो के अलावा नगर पालिक निगम में भी पंजीयन केंद्र खोला गया।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन आगामी 21 जुलाई को क्लब स्तर पर किया जाना है जिसकी तैयारी को लेकर आयुक्त श्री चंद्रवंशी ने बैठक ली साथ ही ब्यायाम शिक्षकों द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों हेतु प्रशिक्षण दिया गया। वही 17 जुलाई को पुनः नगर निगम आडिटोरियम पंजरी प्लांट में बैठक आहूत की गई है

इस वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 के अंतर्गत 16 प्रकार के खेल गिल्ली डंडा,पिट्टूल,संखली,लंगडी दौड,कबड्डी,खो-खो,रस्साकसी,बाटी (कंचा),बिल्लस,फुगड़ी,गेड़ी दौड़,भंवरा,100 मी. दौड, लम्बी कूद, रस्सीकूद, कुश्ती को शामिल किया गया है जिसमें आयुवर्ग अंतर्गत 18 वर्ष , 18 से 40 वर्ष, तथा 40 वर्ष से अधिक रखा गया है। खेल प्रतियोगिताये व्यवस्थित रूप से करने हेतु अलग अलग मैदानों में वार्ड स्तर पर किए जाएंगे।

वार्ड स्तर पर निर्धारित मैदान
मिनी स्टेडियम में वार्ड 29 से 38 और 41,42—।
रायगढ़ स्टेडियम में वार्ड 21 से 28 और 47,48—।
रामलीला मैदान में वार्ड 1 से 14 –।
नटवर स्कूल मैदान में वार्ड 15 से 20 तथा 39,40 एवं 43 से 46–।
श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि नगर पालिक निगम रायगढ़ में पंजीयन केंद्र खोला गया है जहां महिला एवं पुरुष प्रतिभागी पंजियन करा सकते है साथ ही वार्ड स्तरो पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष,सचिव एवं सदस्य भी प्रतिभागियों का पंजीयन करेगे ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here