Raigarh News : युवक के ऊपर टुटकर गिरा हाईटेंशन तार, करंट की चपेट में आते ही मौत.. शहर के विश्वासगढ़ चर्च के पास की घटना

0
72

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 जुलाई 2023। शहर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वासगढ़ चर्च के रास्ते नेहा ऑफसेट के पास आज एक नौजवान युवक के ऊपर हाईटेंशन बिजली तार टूट कर नीचे गिर गई। करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से अकाल मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक अनिरुद्ध गुप्ता और बाबू उम्र करीब 25 से 30 साल, निवासी गांजा चौक गुरु मेडिकोज में काम करता था। आज दोपहर करीब 2 बजे अपने दुकान से दवा लेकर सप्लाई करने निकला हुआ था तभी गंधरी पुलिया से होते हुए विश्वासगढ़ चर्च के बीच स्थित नेहा ऑफसेट के पास वो पहुंचा ही था कि उसके ऊपर मौत बनकर हाईटेंशन बिजली तार अचानक टूट कर गिर गई।













जब तक अनिरुद्ध कुछ समझ पाता तब तक करंट प्रवाहित तार ने उसे अपनी चपेट में लेकर ले लिया। जिंदगी के लिए मौत से लड़ते हुए आखिरकार अनिरुद्ध की सांसों की लड़ियां टूट गयी देखते ही देखते एक जीता जागता नौजवान लाश में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब इस दृश्य को देखा तो उनके हाथ पांव फूल गए। हाईटेंशन तार में करंट प्रवाहित होने के कारण किसी को कुछ नहीं सूझा कि उसे कैसे बचाया जाए। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी गयी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here