CG News : प्रेमसाय सिंह टेकाम को मिली बड़ी जिम्मेदारी…राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष नियुक्त…कैबिनेट मंत्री का दर्जा बरकरार

0
144

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कैबिनेट से हटाए गए डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया है। आयोग के चेयरमैन अब तक सीएम होते रहे हैं. उनके कैबिनेट मंत्री का दर्जा बरकरार रहेगा।

बता दें कि राजभवन में मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी मौजूद रहे. राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन हुआ।

















बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी सियासी उठा पटक देखने को मिल रही है. मोहन मरकाम को अध्यक्ष पद से हटाकर बस्तर सांसद दीपक बैज को संगठन की कमान दी गई है, और अब प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद मोहन मरकाम को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई।

ये बदलाव चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद के तौर पर देखे जा रहे हैं. कांग्रेस चाहती है कि वह 2023 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सके।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here