Raigarh News: एनसीसीसी कैडेट्स सीख रहे हथियार चलाना…10 दिवसीय शिविर में सीख रहे सैन्य प्रशिक्षण के गुर            

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 जुलाई 2023। 28 सीसी बटालियन एनसीसी रायगढ़ द्वारा चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न स्थानों से आए कैडेट्स सैन्य प्रशिक्षण का गुर सीख रहे हैं कैंप कमांडेंट कर्नल संतोष रावत के विशेष मार्गदर्शन में कैडेट्स सुबह 5 बजे से पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षक श्रवण केजरीवाल एवं हेमंत साव द्वारा योग के विभिन्न आसन का अभ्यास कराते हुए आसनों के द्वारा शरीर को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी भी दिए प्रत्येक कैडेट्स अपने जीवन में प्रतिदिन योगासन करने की शपथ भी लिए। इसके साथ ही साथ कैडेट्स को जजिंग डिस्टेंस मैप रीडिंग के गुर भी सिखाया गया।

कैडेट्स बड़े उत्साहित होकर प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं इसके अलावा पुसौर स्वास्थ्य केंद्र से आए डॉक्टर चंद्रवंशी और डॉक्टर पटेल द्वारा बच्चों को मौसमी बीमारियों एवं उसकी सुरक्षा के साथ-साथ घरेलू दवाओं की जानकारी भी साझा किए कैंप के चैथे दिन कैडेट्स को हथियार खोलना जोड़ना सिखाया गया जिसे कैडेट्स बखूबी सीखे व प्रयोग भी किये द्य कर्नल रावत के प्रयास से कैडट्स को फायर फाइटिंग टीम द्वारा आग से होने वाले दुर्घटनाओं एवं उसकी सुरक्षा के बारे में मैदानी प्रयोग कर बताया गया इसके पश्चात बच्चों के बीच कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी कराया गया इसी कड़ी में शाम को 7 बजे बच्चों को कारगिल युद्ध की फिल्म भी दिखाई गई इस कैंप से बच्चे बहुत अधिक प्रेरित होकर सभी विधाओं का लाभ एवं आनंद ले रहे हैं उक्त जानकारी एनसीसी अधिकारी विनोद षड़ंगी ने दी।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here