Raigarh News: तमनार के गणेश ट्रेडर्स में कृषि विभाग का छापा…423 बोरी नकली खाद जब्त…दुकान सील

0
32

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 जुलाई 2023। रायगढ़ जिले में बरसात के बाद किसानों को अच्छी व गुणवत्ता वाली खाद उपलब्ध कराने के नाम पर नकली खाद की बिक्री पर प्रशासनिक दबिश बढ़ गई है और एक शिकायत के आधार पर कृषि विभाग की टीम ने जिले के तमनार स्थित एक खाद दुकान में छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली खाद बरामद करते हुए दुकान को सील कर दिया है।

बरसात के समय किसानों के खेतों को अच्छी फसल लहराने के लिये खाद की जरूरत पड़ती है  लेकिन बाजार में कुछ व्यापारी नकली खाद बेचने में लगे हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने बकायदा एक जांच टीम बनाकर ऐसे खाद विके्रताओं पर कार्रवाई करनी तेज कर दी है जहां किसानों को धोखे में रखकर नकली खाद बेची जा रही है। कृषि विभाग की टीम ने आज तमनार स्थित गणेश टेªडर्स में छापामार कार्रवाई करते हुए 423 बोरी नकली खाद बरामद की है। जिसमें यूरिया, पोटास के अलावा अन्य खाद शामिल है। उन्हें जब्त किया गया है और दुकानदार के उपर मामला दर्ज करके उसके दुकान को सील कर दिया है। जांच अधिकारी ने यह भी बताया कि समय-समय पर ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। चूंकि राज्य शासन के दिशा निर्देश पर गुणवत्ता विहीन खाद की बिक्री पर न केवल रोक है बल्कि इसे बाजार में बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here