रायगढ़। कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ शहर के राजापारा स्थित समलाई मंदिर में श्रावण मास पर सवा मास का अखण्ड ॐ नम शिवाय का जाप होगा। आरएसएस के अनुषांगिक संगठन धर्म रक्षा समिति व हिन्द सेवक संस्था द्वारा 14 जुलाई से 21 अगस्त तक इस भव्य कायक्रम का आयोजन किया जाएगा। कायक्रम के संयोजक विकास केड़िया ने पत्रकारवार्ता में मीडिया को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अखण्ड ॐ नम शिवाय का जाप नेपाल से लाये गये 31 हज़ार रुद्राक्ष से बने 10 फ़ीट के शिवलिंग के समक्ष होगा।रे,तक जाप करने पंहुचे श्रद्धालुओ के लिए 10 हज़ार वर्ग फ़ीट का पंडाल बनाया गया है। वही जाप करने वाले श्रद्धालुओ का पंजीयन किया जाएगा और सवा मास में 51 लाख मंत्रो के जाप से अभिमंत्रित रुद्राक्ष का सभी भक्तों में वितरण किया जावेगा। विकास केड़िया ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है और अब प्रतिवर्ष श्रावण मास में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। वही चुनावी वर्ष में इस तरह का आयोजन राजनीतिक लाभ के लिए होने के सवाल पर दिलीप मोडक ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह विशुद्ध रूप से धार्मिक कार्यक्रम है। राष्ट्रीय सेवक संघ की इकाई धर्म रक्षा समिति व अन्य संगठनों के माध्यम से समय समय पर इस तरह के धार्मिक आयोजन किये जाते है। १ कार्यक्रम भी इसी की एक कड़ी है। अखण्ड ॐ नम शिवाय जाप के सवा मास में महिला समिति द्वारा नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के सयोजन में कावर यात्रा सहित अन्य कायक्रम भी किये जायेंगे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ पार्षद पंकज कंकरवाल, सुरेंद्र पाण्डेय वही उपस्थित थे।