Raigarh News :सप्ताह के हर बुधवार को होगी चौक चौराहों के प्रतिमाओं की सफाई

0
29

सांस्कृतिक नगरी के साथ सौंदर्य की नगरी बनेगा रायगढ़- चंद्रवशी

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 जुलाई 2023। जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में तथा नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में रायगढ़ शहर को साफ और स्वच्छ तथा सौंदर्य की दृष्टि से खूबसूरत बनाने चैक चैराहो में स्थित प्रतिमाओं को धुलाई कर सफाई किया गया कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बताया कि अब सप्ताह में एक दिन बुधवार को निगम द्वारा प्रतिमाओं को साफ किया जाएगा।























सांस्कृतिक नगरी रायगढ़ कई धरोहरों के साथ सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल चैक चैराहे,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमाएं आदि को भी समेटे रखी है जो शहर को सुशोभित करते हुए आमजन को अपनी ओर आकर्षित करती है।

जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त श्री चंद्रवंशी ने इन स्थलों को संवारने नई पहल करते हुए आज बुधवार को शहर के चैक चैराहे में स्थित प्रतिमाये जिनमे गांधी प्रतिमा,हेमू कालानी,राजा चक्रधर प्रतिमा,अंबेडकर प्रतिमा,छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा,तोड़ा राम जोगी प्रतिमा,श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा,काशीराम प्रतिमा, कबीर प्रतिमा,इंदिरा गांधी प्रतिमा,सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा, भगत सिंह प्रतिमा,पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा को नगर निगम स्वास्थ्य अमला द्वारा धुलाई कर सफाई कराया गया,सफाई दौरान स्वास्थ्य अधिकारी अनुराग शर्मा,सहा स्वा अधिकारी रमेश तांती एवं क्षेत्र के सफाई दरोगा उपस्थित रहे।
श्री चंद्रवंशी ने बताया की अब सप्ताह के हर बुधवार को शहर में स्थापित प्रतिमाएं और सौंदर्यीकरण के स्थलों को सफाई कराया जाएगा,उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि यदि उन स्थलों को, प्रतिमाओं को सहेजने शहर की जनता भी सहयोग करे तो रायगढ़ सांस्कृतिक नगरी के साथ सौंदर्य की नगरी भी बन जाएगी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here