कांवड़ियों को रामझरना तक छोड़ने के लिए निकले महादेव मंदिर केवड़ा बाड़ी चौक के पास मंच करेगा नि:शुल्क बसों की व्यवस्था
रायगढ़ टॉप न्यूज 12 जुलाई। नगर की युवा समाजसेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पिछले 27 वर्षों से सावन के पवित्र महीने में रामझरना और परसदा में कांवड़ियों के लिए स्टॉल लगाकर जलपान और विश्राम की व्यवस्था की जाती है। मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ द्वारा सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर 14 जुलाई को रात्रि 10:00 बजे से सुबह तक रामझरना और परसदा (जिंदल दूध डेयरी) में शिवभक्तों कांवड़ियों के लिए विश्राम और जलपान की व्यवस्था की है। साथ ही कांवरियों को रामझरना तक छोड़ने के लिए रायगढ़ से रामझरना तक निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। जिसमें कांवड़िए रामझरना तक जा सकेंगे। सावन शिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार की रात्रि रामझरना से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवड़िए (श्रद्धालु) पैदल रायगढ़ निकले महादेव मंदिर और यहां के शिव मंदिरों में मंगलवार शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे हैं। वे रात्रि नंगे पांव पैदल चलकर आते हैं और रायगढ़ पहुंचते हैं। मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ द्वारा हर साल कांवरियों के लिए स्टॉल लगाकर नाश्ता,फल और भोजन आदि की व्यवस्था मार्ग की जाती है। इस वर्ष भी मंच द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।
मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई की रात्रि 9:00 बजे से निकले महादेव मंदिर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड चौक के पास मंच द्वारा बसों की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें कांवड़ उठाने वाले श्रद्धालु निःशुल्क राम झरना जा सकते हैं तथा रामझरना में कांवरियों के लिए जलपान एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई है। मार्ग में पढ़ने वाले परसदा जिंदल दूध डेयरी में श्री अग्रसेन सेवा संघ और जिंदल स्टील के सहयोग से मंच द्वारा कांवरियों के लिए चाय-नाश्ता,फल,भजिया पकौड़ी और भोजन आदि की व्यवस्था की है। वहां रुक कर कांवड़िए कुछ देर विश्राम भी कर सकते हैं। इसवर्ष मंच को इस आयोजन को करते हुए 27 वर्ष पूरे हो जाएंगे। आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच की टीम जोर शोर से लगी है। मारवाड़ी युवा मंच ने सभी रायगढ़ वासी व श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।