Raigarh News: शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव: सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

0
45

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 जुलाई । सावन के पवित्र महीने का आज पहला सोमवार है। रायगढ़ शहर के शिवालयों में सुबह से ही हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी। अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही। अंचल के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था।

सावन महीने के पहले सोमवार दिन सभी मंदिरों में शिवलिंग का दूध, जल से अभिषेक किया गया। शिवलिंग को पुष्प, बेल पत्र, आंक, धतूरे से सजाकर महाआरती की गई। इस दौरान मंदिरों में घंटी, घडिय़ाल, शंख और झालर के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। शहर के शहर के गौरीशंकर मंदिर, कोसमनारा स्थित सत्यानारायण बाबाधाम, निकले महादेव मंदिर, पहाड़ मंदिर, पंडरीपानी स्थित मनकामेश्वर मंदिर के अलावा छोटे-बड़े हर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने पूजा अर्चना की। भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर भक्तों ने परिवार की खुशहाली के साथ बारिश होनें की मनौती मांगी। वहीं सावन मास को लेकर मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई है। कई लोगों ने पंडितों की मौजूदगी में शिव महाभिषेक किया।
























हर-हर महादेव से गूंजा कोसमनारा बाबा धाम
श्री श्री श्री 108 बाबा सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनरा में सोमवार को सावन प्रथम सावन सोमवार होने के कारण मंदिरों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सोमवार की सुबह चार बजे से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। महिला व पुरुषों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान पूजा को पहुंचे महिला व पुरुष हर-हर महादेव तथा जय भोले शंकर का जयकारा लगाते रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here