Raigarh News : कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाईक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
46

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जुलाई 2023।  बाइक चोरी पर अंकुश लगाने की ओर कोतवाली पुलिस ने आज एक और बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी भोले शंकर केंवट पिता का नाम जीवन प्रकाश केवट उम्र करीब 32 वर्ष निवासी पनघट पारा डबरा, थाना डबरा, जिला सक्ती को तमनार पुलिस के पास से जप्त की गई बाइक को उसने इसी साल फरवरी में स्टेशन रोड़ पर के.के. बार के सामने से चोरी करना बताया है । तमनार पुलिस ने आरोपी भोले शंकर केंवट से स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल CG 13 S 4987 की जप्ती कर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई कर चालान किया गया था । आरोपी से बरामद की गई मोटर सायकल थाना कोतवाली के अपराध से संबंधित होने पर कोतवाली पुलिस ने माननीय न्यायालय से थाना तमनार की इस्तगासा क्रमांक धारा 41(1-4) जा0फौ0/379 भारतीय दंड विधान की डायरी थाना सिटी कोतवाली के मूल अपराध में गिरफ्तारी की अनुमति लेकर आज 3 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here