Raigarh News : डेथ जोन बन चुके काशीराम चैक में फिर हुआ हादसा…स्कूटी सवार महिला ट्रेलर से टकराई, बाल-बाल बची जान…स्कूटी के उड़े परखच्चे

0
36

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जुलाई 2023। डेथ जोन बन चुके नेशनल हाईवे काशीराम चैक में हाईवे में स्कूटी सवार एसएलआर सेंटर की सुपरवाइजर आयरन लोड ट्रेलर से टकरा गई। इस घटना में स्कूटी सवार महिला की बाल-बाल जान बची है जबकि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में महिला सुपरवाइजर के कमर में अंदरूनी गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी सवार महिला सुपरवाइजर अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी- 13 सीए 3024 से जब कांशीराम चैक पहुंची इसी दौरान वह चैक से गुजर रहे ट्रेलर से टकरा गई। स्कूटी सवार महिला संस्कार स्कूल रोड में स्थित एस एल आर सेंटर की सुपरवाइजर बताई जा रही। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर जूटमिल पुलिस पहुंच कर भारी वाहन ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।























चैक आसपास बेतरतीब खड़े वाहन दे रहे हादसों को न्यौता
ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे काशीराम चैक पर हमेशा भारी वाहनों का रेलम पेल लगा रहता है। सभी को ओवरटेक करने की होड़ लगी है३. ऊपर से हाईवे के आसपास किनारे खड़ी गाड़ियां दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं, एक तो काशीराम चैक से औरदा जाने का मार्ग, ऐसा है कि राहगीर मजबूरन विपरीत दिशा से प्रवेश करने के लिए मजबूर हैं। इसी तरह संस्कार स्कूल के तरफ से आने वाले व्यक्ति भी विपरीत दिशा होते हुए काशीराम चैक तक आते हैं जिससे दुर्घटना का संभावना बढ़ जाता है किंतु नेशनल हाईवे काशीराम चैक के आसपास सड़क किनारे खड़ी बेतरतीब भारी वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। यहां बहुत सारे ट्रांसपोर्ट और सीमेंट की गोदा में स्थित है। राठी सॉल्वेंट के आसपास सड़क किनारे हमेशा भारी वाहन खड़े रहती है जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने जूटमिल थाना सहित यातायात विभाग को लिखित ज्ञापन दिया था जिस पर 1- 2 गाड़ियों पर कार्यवाही करने के कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस और वही ढर्रे पर चल रही है। मोहल्ले वासी दूरभाष के माध्यम से यातायात प्रभारी को कई बार सूचना दे चुके हैं। लेकिन स्थिति जस की तस है। यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया जाता है किंतु सुबह 10 बजे के शिकायत होने के बावजूद रात के 10 बजे तक वाहन हाईवे सड़क किनारे खड़ी रहती है। बार-बार फोन करने पर यातायात विभाग से नुमाइंदे आकर उन्हें सड़क किनारे गाड़ी ना खड़े करने की सिर्फ हिदायत देकर निकल लेते हैं। आए दिन इस चैक के आसपास दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन इन हाथों से यातायात विभाग सबक नहीं ले रहा है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here