Raigarh News : स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

0
27

रोजगार मेला के माध्यम से हर वर्ग के आवेदकों को मिल रहा योग्यतानुसार जॉब
कलेक्टर सिन्हा की पहल 15 दिनों में लगेगा रोजगार मेला
104 आवेदक मौके पर हुए चयनित, शेष पदों के लिए प्रक्रिया जारी, औपचारिकता पूर्ण कर जल्द मिलेगी नौकरी
रायगढ़ टॉप न्यूज  3 जुलाई 2023/ पढ़ाई-लिखाई पूर्ण करने के पश्चात युवाओं को रोजगार मिले आज की सबसे बड़ी जरूरत है। रोजगार सरकारी क्षेत्र में हो या निजी क्षेत्र में, योग्यतानुसार कार्य मिले यह आवश्यक है। सेवाओं में आने से युवाओं में स्वाभाविक रूप से उत्साह का संचार भी होता है। इसी संकल्प की पूर्ति के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में लगातार रोजगार मेले का आयोजन हो रहा हैं। रोजगार मेला के माध्यम से अभी तक 1100 से अधिक युवाओं को स्थानीय उद्योगों में रोजगार मिल चुका है। इसी क्रम में आज जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायगढ़ में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार मेला में विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल भी उपस्थित रहे।

विधायक श्री प्रकाश नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप युवाओं को रोजगार से जोडऩे जिला प्रशासन लगातार रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है, जिससे स्थानीय युवाओं को एक ही जगह में अपने पसंद के रोजगार प्राप्त कर हो रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया हैं, ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा आवेदकों को रोजगार मिल सके। इससे पहले विकासखण्ड तमनार, आईटीआई रायगढ़ के साथ आज जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इससे बड़ी संख्या में उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है।























कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिले में स्थापित उद्योगों में स्थानीय शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिए उद्योगों से चर्चा कर रिक्तियां मंगाई जा रही है। ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रायगढ़ रोजगार मितान वेबसाइट भी बनाया गया है। जहां शिक्षित युवा स्थानीय उद्योगों के रिक्तियां पता कर अपना रजिस्ट्रेशन कर, रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा हर 15 दिनों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।

530 रिक्तियों के लिए लगा रोजगार मेला, मौके पर 104 आवेदक हुए चयनित
जिला प्रशासन की पहल पर आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे हुए थे। मौके पर 104 आवेदक चयनित हुए। मेले में 6 नियोजकों के माध्यम से कुल 530 पद रिक्तियां शामिल थी। 787 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 636 पंजीकृत हुए। वहीं शेष 426 की चयन प्रक्रिया जारी है। जल्द ही उनकी भर्ती की औपचारिकता पूर्णकर उन्हें नौकरी प्रदान की जाएगी।
रोजगार मेले का युवाओं ने किया सराहना, जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर आयोजित रोजगार मेले को युवाओं ने सराहना करते हुए कहा कि पहले स्थानीय उद्योगों की रिक्तियां के बारे में पता नहीं चल पाता था, लेकिन जिला प्रशासन के माध्यम से अब स्थानीय उद्योगों, निजी संस्थानों की रिक्तियों की जानकारी मिल पा रही है। जहां एक ही स्थान में कई उद्योग, प्राइवेट संस्थान अपनी रिक्तियां लेकर उपस्थित रहते है। जहां आवेदक योग्यतानुसार अपने पसंद का रोजगार प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेला में साक्षात्कार देने आये श्री नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर आज यहां रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले तमनार में रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार से जुडऩे का अवसर मिला। ग्राम-बरपाली के चैतन्य राज बैरागी ने कहा कि जिला प्रशासन की इस मुहिम से स्थानीय शिक्षित लोगों को रोजगार मिल पा रहा है। उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा का धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी जिला स्तर पर इसी प्रकार रोजगार मेले का आयोजन होता रहे। ताकि रोजगार के लिए अब युवाओं को भटकना ना पड़े। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से एक ही स्थान पर प्राईवेट संस्थान के साथ उद्योग प्रतिनिधि अपने रिक्तियों के साथ उपस्थित हो रहे है। जहां पर योग्यताधारी आवेदक फार्म भरकर रोजगार प्राप्त कर रहे है। इसी प्रकार कोड़ातराई के पिन्टू ने बताया कि उन्हें रोजगार मेले का सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली। जिला प्रशासन द्वारा एक अच्छा पहल किया गया। पहले लोगों को प्राईवेट संस्थानों के रिक्तियों की जानकारी नहीं मिल पाती थी लेकिन रोजगार मेले के माध्यम से ऐसे सभी वेकेन्सी की जानकारी के साथ रोजगार भी मिल रहे है। कुसमुरा निवासी नीति सिदार ने बताया कि वे एमसीसी तक की शिक्षा प्राप्त की है। उन्हें दैनिक न्यूज पेपर के माध्यम से जब विभिन्न रिक्तियों की जानकारी मिली तो वे आज यहां आयी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित रोजगार मेला से स्थानीय युवाओं का समय, पैसा बचत हो रहा है साथ ही जांब के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है। ग्राम-घुघुवा निवासी देवेन्द्र पटेल ने कहा कि ऑनलाईन माध्यम से उन्हें रोजगार मेला की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दौरान लिए गए इंटरव्यू अच्छा रहा। उन्होंने रोजगार मेला आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here