Raigarh News: श्री पंचमुखी मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई को

0
80

रायगढ़ न्यूज 1 जून। “गुरु के बिना ज्ञान नहीं” गुरु ही अपने शिष्य को इस संसार से पहला परिचय करवाता है। गुरु भगवान से भी बड़े हैं, भगवान को भीं ज्ञान प्राप्त करने गुरु आश्रम जाना पड़ा था। इस संसार में गुरु साक्षात परब्रह्म है। हमे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक गुरु की महत्ती आवश्यकता होती है।

इसी परिप्रेक्ष्य में रायगढ़ शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक शहर के हृदय स्थल में स्थित धार्मिक एवं सामाजिक आस्था का केंद्र श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिपलाक्ष्य महादेव मंदिर जो कि करगिल चौक स्थित है, जहां आगामी दिनांक 3 जुलाई, दिन सोमवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है, जहां अखिल ब्रम्हांड के नायक, राजा धीराज परब्रह्म सदगुरु श्री साईनाथ महाराज जी के भक्तों द्वारा दोपहर में गुरु प्रसाद का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया है।























इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी, एवं सचिव, नटवर लाल अग्रवाल, नवल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गणेश सेठिया, सुभाष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल , राजेंद्र मोड़ा, गोविंद सोनी,निकुंज अग्रवाल, कन्हैया जगवानी, भट्ट जी, अशोक खेमका इत्यादि भक्तों ने समस्त श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध किया है कि वे गुरु पूर्णिमा के दिन सपरिवार मंदिर परिसर में आयोजित गुरु प्रसाद जो की दोपहर 11:30 बजे से वितरित किया जायेगा जिसमें आप सभी शामिल होकर प्रसाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here