Raigarh News सीए दिवस : व्यापारी ईमानदारी से टेक्स दे कर देश के विकास में सहयोग करे  

0
35

रायगढ़ टॉप न्यूज 30 जून 2023। 1 जुलाई को पूरे देश में सीए दिवस मनाया जाता है रायगढ़ के प्रतिष्ठित सीए अविनाश बेरीवाल ने अभी व्यापारियों से ईमानदारी के साथ सरकार को टैक्स देने की अपील की है उन्होंने कहा की हमारे देश के विकास में जनता व्दारा दिए जाने वाले टेक्स की अहम भूमिका है इसलिए सभी का यह कर्तव्य है की वे सरकार को टैक्स अदारकर विकास में अपनी सहभागिता का निर्वाह करे।

उन्होंने बताया की कल 1जुलाई को सीए दिवस मनाया जाता है क्योंकि सविंधान के तहत इसी दिन अलग से सीए एक्ट का कानून लाया गया था जिसके तहत राष्ट्र निर्माण के लिए सभी सीए को कर्तव्य एवं शक्ति का अधिकार मिलता है और वे टेक्स को सही गणना कर सरकार को टैक्स देने के लिए लोगो को प्रेरित करते है सीए व्यापार एवं सरकार के बीच मध्यस्ता की भूमिका निभाते है और आम जनता और व्यापारियों को इनकम टैक्स एवं जीएसटी का सही निर्धारण कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते है व्यापारियों को सही समय पर रिटर्न्स फाइल करा कर लोगो को अतिरिक्त शुल्क शमन के दंड से बचाते है।























इस वर्ष प्रीवियस ईयर 31 मार्च के इनकम टैक्स रिटर्न्स फाइल करने की आखिरी तिथि 31 जुलाई है टैक्स ऑडिट 30 सिंतबर एवं ऑडिटेड रिटर्न्स  31 अक्टूबर है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रगति के साथ ही आयकर विभाग की नजर लगभग सभी लोगो पर है इसलिए बिना किसी तथ्य को छुपाये सही जानकारी देते हुवे रिटर्न्स को फाइल करें छोटे व्यापारियों जो कि हिसाब किताब अलग से रखने में असमर्थ है उनके लिए सरकार ने इनकम टैक्स में टर्न ओवर का 8ः एवं 6ः न्यूनतम लाभ दिखाने की योजना लायी गई है साथ ही जीएसटी में कम्पोजीशन स्कीम लायी है जिसके तहत व्यापारी को टर्नओवर का मात्र 1ः पटाना पड़ता है। आयकर तथा जीएसटी नियमो में लगातार होते हुए बदलाव एवं कर कानूनों की जटिलताओं को ध्यान में रखते हुवे लोगो को सीए तथा कर सलाहकारों के माध्यम से ही अपने टैक्स का निश्चय करवा के रिटर्न्स को फाइल करवाना चाहिए।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here