Raigarh News : समान नागरिक संहिता के पक्ष में जनमत जुटाने की भाजपाई मुहिम दूसरे दिन गौरीशंकर मन्दिर क्षेत्र में चली

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 30 जून 2023। समान नागरिक संहिता के पक्ष में जनमत जुटाने की भाजपाई मुहिम दूसरे दिन गौरीशंकर मन्दिर क्षेत्र में चली। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के जत्थे ने घूम-घूम कर लोगों से अपील करते हुये कहा कि स्वतंत्रता के समय से अधिसंख्य भारतीयों की यह माँग थी कि भारत में सभी धर्म,जाति,लिंग व सम्प्रदाय के नागरिकों के लिये समान नागरिक कानून होना चाहिये । दुर्भाग्य से देश में एक समान नागरिक संहिता लागू नहीं की गयी वरन अलग- अलग धर्म व पंथों के लिये अलग-अलग कानून लागू कर दिये गये। इससे विवाह विवाद, जनसंख्या संतुलन सहित कई तरह की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक समस्यायें पैदा हुई हैं यहां तक देश की सुरक्षा संबंधी समस्याओं का सामना भी भारत को करना पड़ा है।

केंद्र सरकार के लॉ कमीशन ने अब समान नागरिक संहिता अर्थात यूनीफॉर्म सिविल कोड को लेकर हम देशवासियों से अपनी राय मांगी है। अतः इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें क्योंकि हमारी अधिसंख्य राय के आधार पर ही समान नागरिक कानून लागू होने मार्ग प्रशस्त होगा।























भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौरीशंकर मन्दिर चौक, सिटी मॉल, ग्रैंड मॉल से लेकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लाउडस्पीकर से लोगों का आह्वान किया तथा कई लोगों से मौके पर ही ऑनलाइन रायशुमारी की प्रक्रिया पूर्ण करवाई। इस मुहिम में आज पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, वरिष्ठ नेता मुकेश जैन, ज्ञानेश्वर सिंह, सुनील थवाईत, अनुपम पाल, डिग्रीलाल साहू, श्रवण सिदार, ज्ञानू मोदी, पार्षद महेश कंकरवाल, सुमित शर्मा, जुगनू राठौर, वंदना केशरवानी, नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर, पंकज लता, यादव गायत्री यादव, नरेंद्र पटेल, संतोष साहू,हेमकांत साहू, सुनील तामस्कर, बबलू गुप्ता, सतनाम सिंह, कृष्णा केशरवानी, ओमकार तिवारी व झारखण्ड से आये विस्तारक प्रवीण कुमार सोनू आदि विशेष रूप से शामिल रहे। लोगों ने ध्यान पूर्वक पूरी बात सुनी और भरोसा दिलाया कि वे अपने परिवारजनों एवं संगी साथियों को भी इस रायशुमारी में शामिल करवायेंगे।

अनुपम पाल
प्रदेश संयोजक
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here