जशपुरनगर। पूर्व कांग्रेस के विधानसभा प्रत्यासी और वर्तमान आम आदमी के जिलाध्यक्ष सरहुल भगत को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर वर्ष 2016 में धोखाधड़ी यानी 420 के मामले दर्ज थे.मामले में दो संलिप्त दो अन्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं.
वर्तामान आम आदमी के जिलाध्यक्ष सरहुल भगत ने इन्ही आरोपों को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.जहां उनकी जमानत याचिका खारिज होने के कारण गिरफ्तार किया गया है। मामले को लेकर ग्राउंडजीरो ई न्यूज ने जब जशपुरनगर थाना प्रभारी रवि तिवारी से चर्चा किया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वर्ष 2016 में आरोपी सरहुल भगत के ऊपर 420 की धाराएं पंजीबद्ध थी.जिसमें दो संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सरहुल भगत की जमानत के लिये हाईकोर्ट में दायर किया गया था.जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया इसी लिये उन्हें गिरफ्तार किया गया है।