रायगढ़ टॉप न्यूज 30 जून 2023। सीए वीक के चौथे दिन में टैक्स एवं ऑडिट के नए नए नियमों से अवगत कराने हेतु रायगढ़ सीपीई चैप्टर एण्ड रायगढ़ सीए एसोसिएशन ने मिलकर सीए वीक सेलिब्रेशन के अंतराल में सीपीई सेमिनार का आयोजन 29 जून को होटल एकार्ड में किया गया।
जिसमे रायपुर के दो जाने माने स्पीकर ने सेमिनार में हिस्सा लिया। पहले सेशन में सीए साक्षी गोपाल अग्रवाल ने टैक्स ऑडिट एंड इंकम टैक्स के बारे मे विस्तृत जानकारी दी और दूसरे सेशन में सीए भावेश मित्तल नें सेमिनार हिस्सा लिया। जिसका विषय जीएसटी सर्च एंड सर्वे और जीएसटी असेस्मेंट था जिसमें जीएसटी के मुख्य कानूनों को समझाया l कार्यक्रम के संयोजक सीए आलोक अग्रवाल औऱ उनका साथ दीया सीए श्रीकान्त गुप्ता नें।
उनके साथ सीपीई चैप्टर के कन्वेयर सीए अमन अग्रवाल, डिप्टी कन्वेयर सीए शुभम अग्रवाल और सीए एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे, जिसमें सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, सचिव गुलशन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए करण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीए बालकृष्ण केडिया , सीए दिनेश अग्रवाल , सीए अविनाश बेरीवाल, एवं सीनीयर सदस्य सीए विनोद खजांची के साथ खरसिया, सारंगढ़, घरघोडा,लैलुंगा के सीए सदस्य और अन्य सारे सदस्य भी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का लाभ शहर के वकील, टैक्स प्रैक्टिशनर , सीए स्टूडेंट्स एवं अन्य कॉमर्स के छात्र औऱ अकाउंट फील्ड के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा।