Raigarh News: मौसी के घर से वापस लौटे महाप्रभु जगन्नाथ, जमकर हुआ स्वागत

0
27

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 जून। सात दिनों से मौसी घर में सेवा सत्कार पाने के पश्चात आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी तिथि की संध्या को क्षेत्र के सबसे उत्कृष्ट कर्मा दलों के नृत्य, झांझ ,करताल, मृदंग तथा,शंख,घंट ,छत्र , पंखे,चंवर के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर से गये समिति के सदस्यों द्वारा भगवान बलभद्र देवी सुभद्रा, एवं महाप्रभु जगन्नाथ एवं सुदर्शन जी को पूरे भक्तिमय वातावरण में गायत्री मंदिर के पास स्थित रथ के पास ले गए जहां उन्हें रथारूढ किया गया । तत्पश्चात गायत्री मंदिर से रथ को भक्त गण खींचकर ,पेलेस रोड से होते हुए ले गए , जहां गोपीनाथ जीव मंदिर के पास पं ब्रजेश्वर मिश्र जी द्वारा भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात रथ चांदनी चौक होते हुए अपने श्री मंदिर को पहुंचा ।मंदिर तक पहुंचने के सभी रास्ते में जगह-जगह लोगों द्वारा अपने घरों के बाहर आरती एवं पूजन किया जा रहा था। मंदिर पहुंचने पर जहां उत्कलिका मातृशक्ति द्वारा रंगोली बनाया गया था एवं भगवान के स्वागत में महा आरती की गई एवं भोग लगाया गया। कल 29 की संध्या 7 बजे भगवान को उनके पूर्ण आयुधों के साथ उनके सम्पूर्ण स्वर्ण अलंकारों से अलंकृत किया जायेगा एवं रसगुल्ले का भोग लगाया जायेगा। भगवान का यह दर्शन वर्ष में सिर्फ एक बार ही मिलता है।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here