रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…25 लाख रुपये चोरी के सोने चांदी के जेवरात एवं सामान के साथ एक नाबालिग गिरफ्तार…एक आरोपी फरार

0
35

रायपुर।  थाना तेलीबांधा में असीम शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जलविहार कॉलोनी तेलीबांधा में रहता है। 27-28 जून की दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के छत के रास्ते आंगन के दरवाजे से कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें लाखों रूपये कीमत के सोने एवं चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 383/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लाखों रूपये की चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज धु्रव, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश कुमार सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके परिवार के सदस्यों सहित आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटनास्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर चोरी/नकबजनी के पुराने एवं हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान प्रकरण में संलिप्त एक लड़का जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है कोे घटनास्थल के पास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत उक्त बालक की पतासाजी कर पकड़कर चोरी की उक्त घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।











चोरी की घटना का मास्टरमाईंड विधि के साथ संघर्षरत बालक है जो प्रार्थी से परिचित है एवं बालक प्रार्थी को बताया था कि वह सांप पकड़ने का भी काम करता है। विगत 01 माह पूर्व प्रार्थी के घर में सांप घुसने पर प्रार्थी द्वारा विधि के साथ संघर्षरत बालक को फोन कर अपने घर सांप पकड़ने बुलाया गया था जिस पर बालक अपने साथी के साथ प्रार्थी के घर सांप पकड़ने आया था। इसी दौरान वह प्रार्थी के घर के पीछे का खुला दरवाजा एवं खुली आलमारी को देख लिया था तथा यह भी जानता था कि प्रार्थी के घर के पीछे का दरवाजा प्रायः खुला रहता है। जिस पर बालक द्वारा प्रार्थी के घर में चोरी करने की योजना बनाई गई तथा योजना में अपने साथी को भी शामिल किया गया। जिस पर दिनांक घटना को दोनो प्रार्थी के घर के छत के रास्ते के आंगन में उतरकर घर के पीछे के खुले दरवाजे से अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गये।

प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक का साथी फरार है, जो चोरी की कुछ मशरूका रखा है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रूपये जप्त कर अपचारी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।घटना में संलिप्त अपचारी बालक पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

कार्यवाही में निरीक्षक उमेन्द टण्डन थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, मोह. सुल्तान, महेन्द्र राजपूत आर. मोह. राजिक खान, राकेश पाण्डेय तथा थाना तेलीबांधा से सउनि संतोष यादव, म.प्र.आर. शशिकला कोड़ोपी, प्र.आर. अनिल पाण्डेय, आर. कमलेश सिंह तथा सुनील चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here