Raigarh News : कांग्रेस का बूथ चलो अभियान होगा शुरू…शहर को चार जोनों में बांट कर की जा रही तैयारी

0
51

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 जून 2023। जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस की जोन मीटिंग के पश्चात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर को 4 जोन जोन में बाटा गया जिसमे अध्यक्षों की नियुक्ति की गई इस गठन के बाद बूथ लेबल पर नियुक्त प्रभारियों की कार्यशीली को कुशल और मजबूत बनाने के उद्देश्य से बैठक कर जोन अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराकर कार्य में तत्काल प्रभाव से से गति लाने के दिशा निर्देश जारी किए जिसमे नियुक्त जोन अध्यक्ष दयाराम ध्रुवे,राहुल शर्मा,अमृत काटजू,रितेश वैद्य व सरोज नंदे हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी सौपीं गई की वह अपने जोन के वार्डों पर वार्ड कमेटियों का गठन करें बूथ में नियुक्त प्रभारियों को प्रदेश से आये प्रतिनिधियों से संपर्क करवा कर उन्हें चुनाव कार्यों के सजगता से पालन हेतु दिए गए दिशानिर्देशों से समय समय पर अवगत करवाने की भी जोन प्रमुखों की जिम्मेदारी है साथ ही प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चर्चा करना मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने की प्रक्रिया को भी सुचारू रूप से निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाने हेतु भी अनिल शुक्ला ने जोन प्रमुखों को हिदायत दी।























जिस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न होने है जिसमें एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त को होगा जिसपर दावा अस्पतियाँ दर्ज करने की तिथि 12 से 31 अगस्त तक निर्धारित है एवम मतदान केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन 12,13,19 एवम 20 अगस्त नियत है जिस पर दावा आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर तक व मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होना है। जिसमे सभी जोन प्रमुख व बूथ प्रभारी से अनिल शुक्ला ने यह अपेक्षा की है कि इस दौरान पूरी जिम्मेदारी से अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए कार्य करना होगा व अनिल शुक्ला ने यह भी कहा कि मेरा व मेरे कार्यालय का पूरा सहयोग आप सभी के साथ रहेगा।

आज इस मीटिंग में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी हरमीत घई,दीपक पांडेय,शाखा यादव,दयाराम ध्रुवे,राहुल शर्मा,मदन महत,विकास ठेठवार,रवि गुप्ता,किरण पंडा,रितेश वैद्य अमृत काटजू,वसीम खान,वासु प्रधान,सरोज नंदे उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here