सारंगढ़-बिलाईगढ़। मानसून की पहली बरसात शहरवासियों और यात्रियों के लिए जी का जंजाल बन गई है. नगर की वर्षों पुरानी बस स्टैंड तालाब में तब्दील हो गई. गंदा पानी लोगों के दुकानों में भी घुस गया है, जिसके चलते व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जल भराव की समस्या जैसे ही जिला प्रशासन तक पहुंची तो एसडीएम ने नगर पालिका सीएमओ को जल्द पानी खाली कराने के निर्देश दिए हैं.
रविवार सुबह से लगातार हो रही वर्षा के चलते लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जबकि किसानों के लिए यह बारिश अमृत बन कर बरसा है. लोग खेती बाड़ी में जुट गए हैं. नगर से अन्य जगहों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों और बस संचालकों जल भराव के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. इसके अलावा लगातार बारिश के चलते सड़कें भी जलमग्न है. जिससे पैदल आने-जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है.
कुछ रोज पूर्व जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की पोल खुलकर रह गई है. बारिश से तालाब बने बस स्टैंड को भी स्वच्छ रखने जिला प्रशासन और आम लोगों को आगे आने की जरूरत है. क्योंकि निगम अधिकारियों ने चंद लाभ के लिए पानी निकासी को लीज पर दे दिया है. जिसमें लीजकर्ता ने निर्माण करवा रखा है जो जलभराव का कारण है. फिलहाल समस्या का निदान करने वाले ही समस्या उत्पन्न कर रहे, तो ऐसे में शहर के विकास और मुलभूत सुविधाओं की उम्मीद करना बेकार है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम मोनिका वर्मा ने नगर पालिका सीएमओ को जल्द पानी खाली कराने के निर्देश दिए हैं.