रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री मितान योजना से लोगों को घर बैठे ही अपने जरूरी प्रमाण पत्र और दस्तावेज बनकर मिल रहे हैं। लोगों को कई सुविधाओं की घर पहुंच उपलब्धता हो रही है। इसमें आधार पंजीयन भी शामिल है। इसके लिए मितान योजना शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंचे ‘मितान’ ने उनके पोते का आधार पंजीयन किया। सीएम ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी और लिखा कि आप सबकी तरह ही आज मेरे भी घर ‘मितान’ ने पहुंचकर मेरे पौत्र का आधार पंजीयन किया है। अब सिर्फ़ एक कॉल पर इतनी सुविधाएं मिलने पर सबको सुगमता हो रही है, यह देखकर संतोष है। सीएम श्री बघेल ने अपील की है कि, मितान योजना का लाभ पाने के लिए 14545 पर कॉल करें।
आप सबकी तरह ही आज मेरे भी घर ‘मितान’ ने पहुंचकर मेरे पौत्र का आधार पंजीयन किया है।
अब सिर्फ़ एक कॉल पर इतनी सुविधाएँ मिलने पर सबको सुगमता हो रही है, यह देखकर संतोष है।
मितान योजना का लाभ पाने के लिए 14545 पर कॉल करें.. pic.twitter.com/Qq4Lkx63M7
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 24, 2023