Raigarh News : न्यायालय परिसर सहित जिला जेल, उपजेल, बाल सदन तथा तहसील न्यायालय प्रांगण में हुआ योग शिविर

0
35

रायगढ़ टॉप न्यूज 22 जून 2023। छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में प्रशिक्षित योग शिक्षक की उपस्थिति में योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री प्रबोध टोप्पो तथा जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  कमलेश जगदल्ला, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.) श्रीमती प्रतिभा वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव श्री दीपक कुमार कोशले, न्यायिक मजिस्ट्रेट  भास्कर मिश्रा,  गुलापन राम यादव, सुश्री सतप्रीत कौर छाबडा,  निलेश कुमार जगदल्ला, कु.प्रीति तथा जिला न्यायालय अधीक्षक एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उपस्थित योग शिक्षकों द्वारा न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने जीवन में योग को अपनाने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त जिला जेल रायगढ़ परिसर में पुरूष एवं महिला बंदियों हेतु अलग-अलग योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 643 बंदियों के द्वारा योग किया गया। जिला जेल से सहायक जेल अधीक्षक श्री एस.पी.कुर्रे, जेल प्रहरी तथा जेल कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। योग शिविर आयोजन में आवश्यक सहयोग पैरालीगल वालिंटियर्स श्री नंद कुमार चौहान के द्वारा किया गया।

तहसील न्यायालयों में भी योग दिवस के अवसर पर न्यायालयों सहित उपजेल सारंगढ़ में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील सारंगढ़ में अपर जिला न्यायाधीश कुमारी राधिका सैनी के द्वारा उपजेल सारंगढ़ में 217 बंदियों को योग से होने वाले लाभ एवं उसके महत्व के बारे में बताया गया तथा योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में बंदियों को योग कराया गया। साथ में उप जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप सहित पैरालीगल वालिंटियर श्री नारद प्रसाद श्रीवास उपस्थित रहे। इसी प्रकार तहसील खरसिया, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, भटगांव, बिलाईगढ़ के न्यायालयीन प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय एवं तहसीलों को मिलाकर 125 अधिकारियों/कर्मचारियों ने योग शिविर का लाभ उठाया।























सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों ने सामूहिक योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायगढ़ के समस्त कर्मचारी तथा जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने रायगढ़ के कमला नेहरू गार्डन में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। जहां पतंजलि संस्था के योग गुरू श्री एस.के.मंडल के दिशा-निर्देशन में योगाभ्यास कराया गया।

आयुर्वेद विभाग ने किया काढ़े का वितरण
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया। साथ ही योग पाम्पलेट का भी वितरण किया गया। जिसमें योगा से जुड़े विभिन्न आसन की झलकियां बतायी गयी थी। जहां आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here