Raigarh News: नलवा स्टील एंड पॉवर लिमिटेड में 9वां अंर्तराष्ट्रीय विश्व योग दिवस धूम धाम से मनाया गया

0
21

रायगढ़ टॉप न्यूज 21 जून 2023। नलवा स्टील एंड पॉवर लिमिटेड में 9वां अंर्तराष्ट्रीय विश्व योग दिवस “Yoga For Humanity”अर्थात ‘‘मानवता के लिए योग‘‘ का आयोजन आज दिनांक 21/06/2023 प्रातः 7 बजें नलवा के योगा सेन्टर के मैदान में बड़ी धूम धाम से आयोजन किया गया। संयंत्र के डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एस. एस. राठी जी के मार्गदर्शन में संयंत्र के अधिकारी कर्मचारी एवं ओ. पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल के छात्र-छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ के द्वारा योगाभ्यास के कार्यक्रम में पूरे ज¨श एवं उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसकी संख्या लगभग 500 से अधिक थी।


इस योगाभ्यास के कार्यक्रम की शुरूवात ओम शब्द के उच्चारण के साथ किया गया। जिसमें अनुलोम विलोम, कपाल भारती , सूर्यनमस्कार ,वृक्षासन, सहितअन्य विविध प्रकार के योगासन कर्मचारियों,अधिकारीयो ,छात्र -छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ द्वारा किये गए।संयंत्र केअधिकारीयो,कर्मचारियो एवं ओ.पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल की प्राचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं छात्र-छात्राओ को डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एस.एस.राठी जी ने कहा कि योगाभ्यास करने से शारिरिक मानसिक लाभ के साथ -साथ एक नई स्फूर्तिं के साथ अपने दैनिक कार्य को करने की प्रेरणा मिलती है और योगासन को प्रतिदिन अपने जीवन में अपनाने से स्वस्थ जीवन यापन करने एवं भविष्य को सुदृढ बनाने हेतु प्रेरणा मिलती है। योग के कई दूरगामी लाभ हैं। नियमित अभ्यास से शारीरिक शक्ति, लचीलापन और संतुलन में सुधार होता है। साथ ही समग्र स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलता है। श्री एस.एस.राठी जी ने कहायोग मानसिक स्पष्टता को बढ़ाता है, तनाव कम करता है और जीवन की चुनौतियों के बीच आंतरिक शांति की भावना पैदा करता है। योगा के अन्तिम चरण में सभी ने संकल्प लिए कि अपनी सोच में संतुलन बनाए रखेंगे।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here