गायक लक्ष्मी नारायण पांडेय की भक्तिमय भजन और व्याख्याकार कामता प्रसाद शरण महाराज की कथा सुनकर आनंदित हुए श्रद्धालु
रायगढ़/ खरसिया। ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में समस्त ग्रामवासियों द्वारा 19 जून सोमवार को एक दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक लक्ष्मी नारायण पांडेय ने अपनी टीम के साथ भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध व्याख्याकार कामता प्रसाद शरण महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का वाचन किया। भक्तिमय भजन और कथा सुनकर श्रद्धालु आनंदित हुए। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर भारी संख्या में माताएं-बहनें व श्रद्धालु उपस्थित थे।
तय कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम भगवान श्रीरामचन्द्र जी की पूजा-अर्चना के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक लक्ष्मी नारायण पांडेय ने अपनी टीम के साथ भक्तिमय भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने तालियों के साथ भक्तिमय भजनों का आनंद लिया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल शामिल हुए। मंत्री पटेल के आगमन पर आयोजन समिति ने आतिशबाजी कर उनका भव्य स्वागत किया। श्री पटेल ने भगवान श्रीरामचन्द्र की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने मंत्री उमेश पटेल का महामाला से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री पटेल ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा की “धर्म–कर्म के इस आयोजन में भगवान के आशीर्वाद के साथ ही सभी की सहभागिता के साथ यह संपन्न होता है। उन्होंने आयोजन समिति को ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम करने पर बधाई देते हुए कहा कि आज इस एक दिवसीय श्रीराम कथा के माध्यम से बड़ी संख्या लोग कार्यक्रम का आनंद लें है।” इस दौरान आयोजक समितियों द्वारा मंत्री उमेश पटेल को स्मृति चिन्ह, शाल-श्रीफल भेंट किया गया। वहीं मंत्री उमेश पटेल ने गायक लक्ष्मी नारायण पांडेय को स्मृति चिन्ह, शाल-श्रीफल भेंट किये।
एक दिवसीय श्रीराम कथा कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध व्याख्याकार कामता प्रसाद शरण महाराज ने कथा स्थल में सर्वप्रथम भगवान श्रीरामचन्द्र जी की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना किये, तत्पश्चात् अपनी टीम के साथ मंच पर विराजमान हुए। इस अवसर पर आयोजन समितियों ने श्री शरण महाराज का महामाला से भव्य स्वागत किया। मंच पर विराजमान महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम की कथा का श्रवण कराया। कथा सुनने के लिए भारी संख्या में माताएं-बहनें व श्रद्धालुओं की भीड़ कथा स्थल में उमड़ी पड़ी थी।
लगभग साढ़े 6 घंटे तक चली इस एक दिवसीय श्रीराम कथा में उपस्थित सभी श्रद्धालु आनंदित हुए, साथ ही श्री शरण महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को खुब हंसाया। जिससे कार्यक्रम का माहौल भक्तिमय तथा आकर्षण का केंद्र बना रहा। बता दें कि कथा स्थल पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था। आधे से ज्यादा लोग खड़े होकर कथा का आनंद ले रहे थे, तो कई लोग घर बैठे यूट्यूब चैनल के माध्यम से कथा स्थल से लाईव विडियो देखकर कथा का आनंद ले रहे थे। अंत में कथा समापन के लिए श्री शरण महाराज के साथ सभी श्रद्धालुओं ने मंगल आरती किया। तत्पश्चात, आयोजक समितियों द्वारा श्री शरण जी महाराज तथा उनकी पूरी टीम को स्मृति चिन्ह, शाल-श्रीफल भेंट किया गया। और इस तरह ग्राम दर्रामुड़ा में एक दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।