जिला ग्रंथालय में नेवी आफिसर लेफ्टीनेट कृपासिन्धु पटेल देंगे मार्गदर्शन
कलेक्टर ने कृपासिंधु पटेल को दी बधाई
रायगढ़ टॉप न्यूज 19 जून 2023। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिला में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी एवं रोजगार के अवसरों के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं कोचिंग कक्षायें जिला ग्रंथालय रायगढ़ में संचालित किए जा रहे हैं, वर्तमान में जिला ग्रंथालय रायगढ़ में पीएससी की कोचिंग कक्षायें संचालित हो रही हैं। पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए आगामी 24 जून को जिला ग्रंथालय सभाकक्ष में डिफेंस क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर रायगढ़ जिला के युवा नौ सेना ऑफिसर हेलीकाप्टर पायलट लेफ्टिनेंट कृपासिन्धु पटेल द्वारा डिफेंस क्षेत्र में जाने के इच्छुक युवाओं को प्रेरणा उद्बोधन एवं रक्षा क्षेत्र में सेवा तथा रोजगार की संभावना विषय पर मार्गदर्शन देंगे। 24 जून को प्रात: 10 बजे जिला ग्रंथालय (केएमटी महिला महाविद्यालय रायगढ़ के सामने) डिफेंस फिल्ड में रोजगार एवं देश सेवा के अवसर से किस प्रकार लाभान्वित हो इसकी जानकारी दी जाएगी।
कलेक्टर सिन्हा ने कृपासिन्धु को दी बधाई
जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिन्हा सेे नवनियुक्त हेलीकॉप्टर पायलट लेफ्टीनेंट कृपासिंधु पटेल ने भेंट की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिन्हा उन्हें गुलदस्ता भेंटकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर सिन्हा ने ‘डिफेंस फील्ड में रोजगार के अवसरÓ पर आयोजित होने वाले सेमीनार में इच्छुक युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए श्री कृपासिंधु पटेल को कहा, ताकि अन्य युवाओं को डिफेंस क्षेत्र में जाने के लिए बेहतर मार्गदर्शन मिल सके।