नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा, पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा गिरधर गुप्ता, रायगढ़ सांसद गोमती साय व जांजगीर चाम्पा सांसद गुहाराम अजगले होंगे शामिल
रायगढ़ टॉप न्यूज 19 जून 2023। रक्त का महत्व हम सब समझते व जानते है यदि हमारे किसी रिश्तेदार को तत्काल ब्लड की जरूरत पड़ती है तो हालत क्या होती है सबको पता है। उस बात को ध्यान में रखकर व शहर के ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी को ध्यान में रखकर हमारे शहर के लोकप्रिय पूर्व विधायक व जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के उपलक्ष्य में तृतीय वर्ष रायगढ़ कमलम परिवार द्वारा आज 20 जून 2023 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रोहा भवन, गौरीशंकर मंदिर चौक रायगढ़ में किया जा रहा है, जो जिला ब्लड बैंक, सेवा ब्लड बैंक व संजीवनी ब्लड बैंक के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों की निगरानी में होगा। जिसका मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा, पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा गिरधर गुप्ता, रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय व जांजगीर चाम्पा सांसद गुहाराम अजगले सहित अनेक पदाधिकारी व प्रसिद्ध डॉक्टर शामिल होंगे। उक्ताशय की जानकारी रायगढ़ कमलम परिवार के सक्रिय सदस्य व जननेता स्व.रोशनलाल अग्रवाल के सुपुत्र गौतम अग्रवाल ने दी है।
सक्रिय युवा नेता गौतम अग्रवाल नेे विनम्रता पूर्वक आव्हान किया है कि शहर के पूर्व विधायक जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आप सब उनके समर्थक, प्रशंसक व आमजनों रक्तदान के महत्व व उसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे। आगे उन्होंने बताया कि स्वेईच्छा से रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने के साथ ही जन चेतना का कार्य करने का अवसर है। हमारे पूर्व विधायक जननेता रोशनलाल अग्रवाल द्वारा सदैव स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना सहित रक्तदान करने की प्रेरणा देते थे। उनकी स्मरण करते हुए जन्म जयंती पर रक्तदान का कार्यक्रम करके सच्ची पुष्पांजलि अर्पित किया जा रहा है। आप सभी भी अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने एवं अपने इष्टमित्रों सहित परिजनों को रक्तदान हेतु प्रेरित करें। ताकि आपातकाल में अपनों के लिए ब्लड की जरूरत पड़े तो बिना डरे हम स्वयं रक्तदान कर अपनों की जान बचा सके। रक्त के कारण किसी की जान न जावें ये हम सबकी जिम्मेदारी है।