छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र…किसानों के लिए किया ये आग्रह…पढ़िए पूरी खबर

0
64

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल को सीमित अवधि के लिए खोले जाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखने के बाद शनिवार को डॉ. रमन ने अपने ट्विटर पर भेजे गए पत्र को पोस्ट भी किया है।

डॉ. रमन सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि, राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड डोंगरगढ़ अंतर्गत ग्राम ठाकुरटोला, कातलवाही सहित 11 गांव व जिला राजनांदगांव के अन्य 34 गांव के किसानों द्वारा लगातार स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल में त्रुटि होने के कारण विगत वर्षों के फसल बीमा का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है।























इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन आदि देकर त्रुटि सुधार का निवेदन किया गया, यहां तक की राष्ट्रीय राजमार्ग में सामुहिक धरना देकर चक्काजाम भी किया गया, तत्संबंधी अभिलेख संलग्न है। उल्लेखनीय है कि किसानों से उनके प्रीमियम की राशि काटि जा रही है, किन्तु योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। किसानों ने सीमित अवधि के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल खोलकर त्रुटि सुधार करने की मांग की है। अतः कृपया जनहित में उपरोक्तनुसार कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित करना चाहेंगे, ताकि बीमित किसानों को बीमा का लाभ मिल सके।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here