CG News रेलवे स्टेशन में दर्दनाक हादसा : ट्रेन में चढ़ते समय युवक की फिसलकर मौत…पानी लेने के लिए उतरा था

0
125

जांजगीर-चांपा। देर रात चांपा रेलवे स्टेशन में दर्दनाक हादसा सामने आया है। बलसाड पुरी सुपरफास्ट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। युवक वलसाड पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में ही सफर कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात ट्रेन चांपा स्टेशन पर रूकी तो युवक पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा था। इसी दौरान ट्रेन रवाना होने लगी। युवक ट्रेन में चढ़ने के लिए भागने लगा। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात करीब 1.30 बजे ट्रेन चांपा स्टेशन में रूकी थी। इसी दौरान प्लेटफार्म पर लगे नल से पानी लेने के लिए युवक नीचे उतरा था। कुछ मिनट में ट्रेन छूटने लगी। युवक दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की गेट पर लटक गया।























करीब 50 मीटर तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया। देर रात होने की वजह से प्लेटफार्म पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, लिहाजा युवक को बचाने की कोशिश नहीं की जा सकी। 50 मीटर दूर जाने के बाद ट्रेन रूकी। रेलवे पुलिस ने मशक्कत के बाद शव को किसी तरह बाहर निकाला। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here