रायगढ़ टॉप न्यूज 16 जून । रायगढ़ रियासत के सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ, साहित्य व कला के उपासक महाराजा चक्रधर सिंह के तृतीय पुत्र बेहद मृदुभाषी विनम्रता के धनी व्यवहार कुशल हँसमुख मिजाज साहित्य, संगीत, खेल में अग्रणी पूर्व मंत्री कुंवर भानुप्रताप सिंह का 90 वर्ष की आयु में विगत 14 जून को रायपुर में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर को रायपुर से रायगढ़ लाया गया व विगत 15 जून को राजपरिवार के सदस्यों ने लोगों के अंतिम दर्शनार्थ रखे साथ ही शाम को उनकी अंतिम यात्रा भी निकाली। जिसमें राजपरिवार के सदस्यों के साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। वहीं आज सुबह उनके निवास स्थान पील लाल निवास में सुबह से ही अंतिम दर्शन व पुष्पांजलि अर्पित करने लोग पहुंचे। इसके पश्चात राजपरिवार के पुरोहित देवेंद्र शुक्ला महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ क्रिया कर्म पूजा की।
पील निवास में हुई अंत्येष्टि
पूर्व मंत्री कुंवर भानुप्रताप सिंह के पार्थिव शरीर की पूजा अर्चना करने के बाद। महल से उनके पार्थिव शरीर को बैंड में भगवान विष्णु की आरती के साथ पील लाल निवास के प्रांगण में लाया गया। जहाँ उनकी सुपुत्री राजकुमारी विजयश्री सिंह ने पिंड पूजा अर्चना कीं। इसके पश्चात पील लाल निवास में बनाए गए चितास्थल में रखा गया पुनः पूजा अर्चना के बाद उनकी सुपुत्री राजकुमारी विजयश्री सिंह ने रुंधे गले व नम आँखों से एक पुत्र की मानिंद दोपहर तकरीबन 12. 45 मिनट में मुखाग्नि दीं। यह मार्मिक मंजर व जीवन का शाश्वत क्षण देखकर उपस्थित सभी लोगों की आँखें नम हो गई। फिर देखते ही देखते रायगढ़ रियासत राजपरिवार व सर्व समाज का चहेता भानु सदैव के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए। वहीं उनका हर पल, उनकी मधुर यादें, उनके तमाम चाहने वालों के लिए अब एक दास्ताँ बन गई। जिसकी मधुर स्मृतियाँ कभी भी जेहन से विस्मृत नहीं होगी।
इन्होंने दी विनम्र श्रद्धांजलि
राजमाता रुकमणी देवी अहेरी महाराष्ट्र, राजा अमरीशराव पूर्व मंत्री मुंबई महाराष्ट्र, अवधेश राव, सुपुत्री राजकुमारी प्रेरणा, राजकुमारी राजश्री सिंह, कैप्टन शिवनारायण सिंह , पल्लवी सिंह, देवयानी सिंह दिल्ली, राजकुमारी विजयश्री सिंह, तारापुर जमींदार यशवंतराज सिंह, ठाकुर मनेंद्र राज सिंह, बिलाईगढ़ जमींदार युवराज सिंह छोटे बाबा, राजकुमार प्रताप बहादुर सिंह कोतरा, धर्मजयगढ़ कुमार जितेंद्र सिंह राणा, जितेंद्र सिंह सीधी, श्रीमती जयमाला देवी सिंह, सुश्री उर्वशी देवी सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य लैलूंगा।, रानी भवानी देवी सिंह, रानी बेला सिंह कुमार योगेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार त्रिशिवम , राजकुमार विश्व विजय सिंह, राजकुमार तरुण प्रताप सिंह। सिद्धेश सिंह, ज्ञान सिंह, नटवर सिंघानिया, तलत परवीन, तब्बू, तजल्ली, बाबू, सलमान विनोदिनी, बिट्टू, सुल्तान, शेख ताजिम पत्रकार शमशाद हुसैन पत्रकार एवं मुस्लिम समाज के बंधुगण, वरिष्ठ पत्रकार संजय बहिदार, वरिष्ठ पत्रकार विनय पांडेय, अनिल आहूजा संपादक सिंध टाइम्स,हरिशंकर गौरहा पत्रकार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुभाष पांडेय, श्रीकांत सोमावार, नीलकंठ साहू, रवि शर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर सजल नयनों से विनम्र श्रद्धांजलि दी।