Raigarh News : वनरक्षक भर्ती परीक्षा में अब तक सैकड़ों अभ्यार्थियों ने लगाई दौड़ और फेंका गोला

0
37

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 जून 2023। रायगढ़ स्टेडियम में वनरक्षक भर्ती परीक्षा चल रही है। इसके लिए प्रांरभिक चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रायगढ़ के लिए 22 पदों की भर्ती की जानी है। ऐसे में यहां 10 जून से 25 जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। जहां शुक्रवार को पांचवे दिन भी अभ्यर्थियों ने 800 मीटर की दौड़ लगाने के साथ ही अन्य दक्षता परीक्षा में अपने भाग्य आजमाए।

रायगढ़, धरमजयगढ़ व जांजगीर वन मंडल के लिए 22 पदों में वन रक्षकों की भर्ती की जा रही है। ऐसे में महिला और पुरुष अभ्यर्थी अपने भाग्य आजमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चार शिफ्ट में अभी शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है। जहां सुबह 6 से 8, 8 से 10, 10 से 12 व साढ़े 4 से साढ़े 6 बजे तक विभाग द्वारा दक्षता परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा में विभाग द्वारा पूरी पारदर्शिता भी बरती जा रही है। जहां हाईटेक मशीन का उपयोग किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की कोई शिकायतें न आ सके। यही नहीं विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार शारीरिक दक्षता परीक्षा की मानिटरिंग की जा रही है।























विभाग द्वारा की गई बेहतर व्यवस्था
अभ्यर्थियों की मानें तो वन विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में बेहतर व्यवस्था की गई है। ताकि अन्य जिले व दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। तेज धूप के बावजूद अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं और उनके लिए ग्लुकोनडी पावडर, नींबू के साथ ही अन्य व्यवस्था की गई है। साथ ही मेडिकल सुविधा भी यहां दी जा रही है

शुक्रवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा का पांचवा दिन था और अब तक सैकड़ों अभ्यार्थियों ने इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया है । अभ्यार्थियों को किसी तरह की समस्या न हो इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है। दक्षता भर्ती परीक्षा का बेहतर ढंग से संचालन करने के लिए पूरा अमला लगा हुआ है।
– स्टायलो मंडावी, डीएफओ, वन मंडल रायगढ़



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here