Raigarh News : हाईटेक होते ग्रामीण औद्योगिक पार्क…लैलूंगा का कोडासिया बना संभाग का सीसीटीवी से लैस पहला रीपा…वाई-फाई की भी है सुविधा

0
38

रीपा में संसाधन के साथ सुविधा बढ़ाने पर है जोर

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा)की शुरुआत की है। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में महिला समूहों के साथ गांव के युवा उद्यमियों को भी बढ़ावा मिल रहा है। इन औद्योगिक पार्कों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ बुनियादी सुविधाएं और संसाधन भी मुहैय्या कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश व सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के सुदूर लैलूंगा विकासखंड के कोडासिया के ग्रामीण औद्योगिक पार्क को हाईटेक किया जा रहा है। रीपा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि यह जिले के साथ संभाग का पहला औद्योगिक पार्क है जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे यहां कार्यरत लोगों को एक अधिक सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके। इसके साथ ही यहां वाईफाई भी लगाया गया है। जिसका उपयोग वर्चुअल टे्रनिंग प्रोग्राम के लिए किया जाएगा, साथ ही वाई-फाई के माध्यम से प्रोडक्ट की ऑनलाईन मार्केटिंग की दिशा में भी कार्य किया जा सकेगा। यहां कार्यरत लोग भी वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट के जरिए अपने काम से जुड़े स्किल देख व सीख सकेंगे।























गौरतलब है कि लैलूंगा के कोडासिया गौठान में संचालित ग्रामीण औद्योगिक पार्क में पोल्ट्री/टेराकोटा, बढ़ाई, लाई-मुर्रा मिल जैसी गतिविधियां संचालित हो रही है। जिसमें राधा रानी स्व-सहायता समूह द्वारा मिट्टी के वॉटर बाटल, कढ़ाई, कुकर, तवा जैसे उत्पाद तैयार किए जा रहे है। इनकी बिक्री स्थानीय स्तर पर होने के साथ ही सी-मार्ट के द्वारा भी की जा रही है। इसी प्रकार यहां श्री रूद्रानंद पटेल द्वारा फर्नीचर तैयार किए जा रहे है। वहीं विनय मालाकार के द्वारा यहां लाई-मुर्रा बनाने का काम किया जा रहा है। जिसकी स्थानीय स्तर पर अच्छी मांग है। वहीं आगे जहां गतिविधियों को बढ़ाकर अधिक संख्या में लोगों को आजीविका गतिविधियों में जोडऩे की दिशा में कार्य चल रहा है। यहां जवाफूल चावल के मिलिंग के लिए एक मिनी राईस मिल भी स्थापित होने जा रही है। साथ ही लेथ मशीन व दोना-पत्तल का कार्य भी शुरू होने जा रहा है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here