Raigarh News: सड़क निर्माण पूर्ण करने कमिश्नर चंद्रवंशी ने दिया ठेकेदारों को अल्टीमेटम

0
46

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून। शहर के मुख्य सड़कों की डामरीकृत मरम्मत एवं निर्माण कार्य बरसात शुरू होने के पूर्व पूर्ण होने चाहिए। सड़कों के निर्माण में लेटलतीफी या किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर ठेकेदार व अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने ठेकेदार व इंजीनियरों की कार्य समीक्षा बैठक में कही।

बैठक के दौरान सबसे पहले शहर की मुख्य बीटी सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति एवं कार्यदेश जारी होने की स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान बताया गया कि कृष्ण बिल्डकॉन फार्म के अमित केडिया को मुख्य मार्ग बीटी सड़क के 17 कार्य एवं रोहन अग्रवाल को 03 बीटी सड़क के कार्य दिया गया है। इसमें करीब 7 करोड रुपए की लागत से शहर के 20 मुख्य बीटी सड़क की मरम्मत और निर्माण शामिल हैं। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी उप अभियंता एवं सहायक अभियंता को निर्माण जल्द कराने के निर्देश दिए। इसी तरह ठेकेदारों से चर्चा करते हुए बरसात के पूर्व किसी भी हालत में शहर की स्वीकृत सभी बीटी सड़क निर्माण को पूर्ण करने की बात कही। इसपर रोहन अग्रवाल द्वारा बुधवार की रात से ही कार्य शुरू करने की बात कही गई एवं गोगा राइस मिल से अटल चौक तक बीटी सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया गया। बाकी सभी कार्यों को जल्द शुरू करने और बरसात शुरू होने से पूर्व निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए।























कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि बारिश शुरू होने पर सड़क की निर्माण में काफी परेशानी और गुणवत्ता युक्त कार्य होने में दिक्कतें आती है, इसलिए समय रहते ही सभी बीटी सड़क निर्माण पूर्ण होना चाहिए। इस दौरान सभी बीटी सड़क के निर्माण में पूर्ण गुणवत्ता बरतने और समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण नहीं होने या किसी तरह से गुणवत्ता पर लापरवाही बरतने पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कही। बैठक में सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन, सहायक अभियंता श्री चौधरी, सभी उप अभियंता और ठेकेदार उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान नाला सफाई के निर्देश
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बरसात में जल भराव की समस्या से निबटने नाला सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले मोदीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित नाला का जायजा लिया गया। इस दौरान बाढ़ग्रस्त वाले क्षेत्र की एक बार और सफाई करने और नाला किनारे स्थित बड़े-बड़े घास की सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद चिरंजीवी दास नगर स्थित नाला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नाले के पास ही मोहल्लेवासियों द्वारा नाले में कचरा फेंकने की बात सामने आई, जिसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मोहल्ले में समझाइस देने के साथ स्वच्छता दीदियों को ही कचरा देने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बरसात में शहर के जल भराव की समस्या संबंधित क्षेत्र के आसपास के बड़े नालों के साथ छोटी नाली, नाला की भी सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी सहायक अभियंता श्री अनुराग शर्मा को दिए।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here