रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून। फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, रायगढ़ के ब्लड सेंटर द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 3 अलग-अलग स्थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, रायगढ़ एवं आर.के.एम. पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आर.के.एम. प्लांट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 57 यूनिट रक्तदान किया गया। दूसरा रक्तदान शिविर फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, सावित्रीनगर, तमनार में आयोजित किया गया।
जिसमें जे.पी.एल. तमनार के कर्मचारियों द्वारा 20 यूनिट रक्तदान किया गया। तीसरा रक्तदान शिविर ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ब्लड सेंटर, पतरापाली, खरसिया रोड, रायगढ़ में किया गया। जिसमें हॉस्पिटल एवं जिंदल स्टील एवं पावर के सहयोग से 19 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में उपस्थित फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के पैथोलॉजिस्ट और ब्लड सेंटर अधिकारी डॉ. प्रतीक शिवप्पा ने बताया कि रक्तदान करने के कई फायदे है। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त का निर्माण होता है, हृदय संबंधी रोगों से बचाव के साथ साथ यह रक्त कई मरीजों की जान बचाने में भी मददगार होता है।