CG में चीतल का शिकार…वन विभाग ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

0
47

धमतरी। वन्य प्राणी चीतल का अवैध रूप से शिकार के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को जेल भेज दिया है. आरोपियों के कब्जे से तीर-धनुष बरामद किया गया है. मामला वन परिक्षेत्र केरेंगांव अंतर्गत ग्राम कांटाकुरीर्डीह क्षेत्र का है.

 























जानकारी के अनुसार, जंगल से विचरण करते हुए कांटाकुरीर्डीह के स्कूल परिसर के पास पहुंचे चीतल का ग्रामीणों ने शिकार किया. मामले की जानकारी मिलते हुए सर्च वारंट जारी कर धमतरी डीएफओ मयंक पाण्डेय के मार्गदर्शन व धमतरी एसडीओ टीआर वर्मा के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी केरेंगांव के नेतृत्व में भरत लाल वर्मा और उनकी टीम ने सर्चिंग कर चीतल के अवैध शिकार करने पर 10 आरोपियों को पकड़ने के बाद जेल भेज दिया.

 

पकड़े गए आरोपियों में आरोपियों में जोहर सिंग वल्द नंदलाल कमार (33 वर्ष), भुवन वल्द चमरा कमार (35 वर्ष), बीरेंद्र वल्द नंदलाल कमार (24 वर्ष), पुराणिक वल्द श्यामलाल कमार (28 वर्ष), मनीराम वल्द नोहरु राम कमार (25 वर्ष), राधे लाल वल्द पांचू राम कमार (18 वर्ष), चैत राम वल्द रति राम कमार (30 वर्ष), आनंद वल्द बनारसी लाल कमार (19 वर्ष), किशन वल्द शिवलाल कमार (25 वर्ष) और दुर्गेश वल्द पुनराद कमार (19 वर्ष) सभी ग्राम बरबान्धा ( बगबुडा पारा) निवासी शामिल हैं. आरोपियों पर पीओआर क्रमांक 1487 /13 वन्य प्राणी सरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 व 50 एवं 51, 52 के तहत कार्रवाई की गई. आरोपियों से 3 धनुष और 4 तीर जब्त किए गए.

आरोपियों को पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में सिंगपुर परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू, उत्पादन डिप्टी रेंजर उत्तर सिंगपुर ओंकार सिन्हा, डिप्टी रेंजर केरेंगांव पुरूषोत्तम पाण्डेय, उड़नदस्ता प्रभारी डिप्टी रेंजर नरेश उपाध्यक्ष, परिक्षेत्र सहायक मंशाराम साहू, बीएफओ कुकरेल दुलेश्वर मार्कण्डेय, महिला वनरक्षक कुलेश्वर बघेल ल स्टाफ परिक्षेत्र केरेंगांव शामिल थे.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here