रायगढ़ टॉप न्यूज 13 जून। छतीसगढ़ प्रदेश उत्कल समाज द्वारा समस्त उत्कल ब्राम्हणों को संगठित करने के उद्देश्य से तीन चरणों मे स्वाभिमान यात्रा निकाला जाएगा,जिसका प्रथम चरण 24 एवं 25 जून को रायपुर से रायगढ़ और रायगढ़ से घरघोड़ा तक तय किया गया है जिसकी तैयारी और रुपरेखा बनाने हेतु समाज के संरक्षक टिकेश्वर मिश्रा, जिलाध्यक्ष अरुण पंडा तहसील अध्यक्ष चित्रसेन शर्मा तथा वरिष्ठ विप्र महिला पुरुष सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में विप्रजनों ने बेलादुला में दिनेश शर्मा के निवास पर बैठक आहूत की उक्त बैठक में उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़ तहसील के महिला संगठन की सचिव सुष्मिता आचार्य को राष्ट्रीय स्तर पर मॉडलिंग में स्थान मिलने पर समाज द्वारा सम्मानित भी किया गया।
छतीसगढ़ उत्कल प्रदेश समाज के अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के उत्कल ब्राह्मणों को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से स्वाभिमान यात्रा निकालकर परस्पर संबंधों को नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करना लक्षित है, स्वाभिमान यात्रा दिनांक 24 जून 2023 को रायपुर से प्रातः प्रस्थान करेगी जो प्रथम दिवस पिथौरा, बसना, सरायपाली, सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, पुसौर होते हुये रायगढ़ के ढिमरापुर स्थित मैरिज पैलेस रेड क्वीन पहुंचेगी जहाँ विविध आयोजन पश्चात रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन 25 जून 2023 को यात्रा रायगढ़ से प्रस्थान कर घरघोड़ा पहुंचेगी जहां पर वृहद सभा होगा जिसमे स्वाभिमान यात्रियों के साथ-साथ जशपुर जिले के सभी उत्कल ब्राह्मण बंधु भी सम्मिलित होंगे। यात्रा के द्वितीय चरण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार स्वाभिमान यात्रा रायपुर से जगदलपुर तथा तृतीय चरण में रायपुर से बिलासपुर होते हुये सरगुजा जायेगी जिसकी तिथि आगामी समय में तय की जायेगी। तहसील अध्यक्षों के निर्देश पर उनकी टीम यह यात्रा गाव-गांव तक ले जायेंगे एवं उत्कल ब्राह्मण परिवारों का सर्वे प्रपत्र भरकर संकलित करेंगे। वही रायगढ़, जशपुर व प्रदेश भर से आये ब्राह्मण बंधुओं के साथ समाज हित में विचार, उद्बोधन एवं आवश्यक विषयों पर निर्णय लिया जाएगा।
यात्रा में सम्मिलित विप्रजनों के व्यवस्था हेतु प्रभारी बनाये गए है जो उनके आगमन और प्रस्थान की जिम्मेदारी लेकर दायित्व का निर्वहन करेगे।जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर रायपुर मे लक्ष्मण सतपथी,चित्रसेन नंदे,उसत मिश्रा।पिथौरा से प्यारेलाल मिश्रा ,पी. सी. त्रिपाठी।बसना हेमन्त दास,अरविन्द मिश्रा।सराईपाली प्रकाश मिश्रा,कृष्ण मुरारी पाणिग्राही।सारंगढ से सुभाष नंदे,मनोज मिश्रा।बरमकेला से कीर्तन सुपकार,डॉ. आर. सी. मिश्रा।सरिया से युधिष्ठिर दास,हेमानंद मिश्रा।पुसौर से गिरधारी होता,मोहित सतपथी रायगढ़ से सूर्यकान्त त्रिपाठी,दीपक आचार्य एवं घरघोड़ा से घरघोड़ा से नीलांचल पण्डा,राजेन्द्र शर्मा रहेंगे।
स्वाभिमान यात्रा में आगंतुक विप्रजनों के स्वागत सत्कार तथा आयोजित कार्यक्रमों हेतु रूपरेखा तैयार कर सभी को जिम्मेदारी दी गई।वही ब्राह्मण समाज की रायगढ़ तहसील की सचिव सुष्मिता आचार्य जिन्होंने राजधानी दिल्ली में आयोजित मिसेस छत्तीसगढ़ नार्थ जोन एशिया इंडिया के साथ मिसेस एशिया इंडिया इंटरनेशनल 2023 ब्यूटी विथ ब्रेन का खिताब अपने नाम किया,बैठक दौरान सुष्मिता को समाज के द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में जिला सचिव अशोक पंडा,सत्यदेव शर्मा,युगलकिशोर पंडा,किशोर होता,भूपेश पंडा, सूर्यकांत त्रिपाठी,दिनेश शर्मा, संतोष होता,महिला संगठन से सुनीता आचार्य,रंजीता मिश्रा,पुष्पा शर्मा,सुष्मिता आचार्य,आशा पंडा,अंजू शर्मा,वंदना महापात्र,सुधा होता,प्रिया आचार्य एवं सैकड़ो विप्र उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष अरुण पंडा ने समस्त उत्कल ब्राह्मणों से अपील किया कि इस स्वाभिमान यात्रा में आप सब बढ़ चढ़ कर सहभागिता दे एवं निर्धारित तिथि व समय पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित हो ताकि उत्कल ब्राह्मणों की एकता और शक्ति का संदेश पूरे छत्तीसगढ़ में जा सके।