कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जारी किया आदेश
रायगढ़ टॉप न्यूज 12 जून 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 (यथा संशोधित 2019) की धारा 55 (2)के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पंचायत घरघोड़ा एवं नगर पंचायत धरमजयगढ़ के सम्मिलन बुलाये जाने/ सम्मिलन में अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। जिनमें नगर पंचायत घरघोड़ा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.)श्रीमती ऋषा ठाकुर एवं नगर पंचायत धरमजयगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.)श्री डिगेश पटेल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।





